बिलासपुर 29 दिसंबर 2024।बिलासपुर मस्तूरी क्षेत्र के कोहरौदा की रहने वाली एक महिला की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। महिला अपने पति के साथ रायपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। लालखदान चौक के पास स्कूटी से गिरने के बाद तेज रफ्तार हाईवा ने उसे कुचल दिया है। हादसे के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।गुस्साए स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया, जिसे पुलिस ने समझाईश देकर शांत कराया है।
कैसे हुआ हादसा?
कोहरौदा निवासी बाबूलाल, जो एक रिटायर्ड कर्मचारी हैं, अपनी पत्नी बिसाहिन बाई के साथ रायपुर जा रहे थे। रविवार सुबह स्कूटी से सफर के दौरान जब वे लालखदान चौक पहुंचे, तो सामने से तेज रफ्तार हाईवा आता देख बाबूलाल ने स्कूटी रोकने की कोशिश की, इस दौरान स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े,सड़क पर गिरी बिसाहिन बाई हाईवा के पहियों के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
चक्काजाम और पुलिस की कार्रवाई
हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है, इस दुर्घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने लालखदान चौक पर चक्काजाम कर दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाईश देकर शांत कराया, इसके बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया गया है।
जांच जारी, वाहन की तलाश
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दुर्घटना के लिए जिम्मेदार हाईवा की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। हादसे को लेकर क्षेत्र में शोक की लहर है।
पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और हाईवा चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
0 Comments