बिलासपुर 17 दिसंबर 2024।बिलासपुर तारबाहर क्षेत्र के इंदिरा कलोनी में तलवार लेकर आए युवकों ने पुरानी रंजिश पर एक व्यक्ति को खोजते हुए उसके घर की महिलाओं को धमकी दी,महिलाओं ने किसी तरह घर में छुपकर अपनी जान बचाई है।इधर युवकों ने उसके घर के बाहर खड़े वाहनों में तोडफोड़ की है। घटना की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।
तारबाहर के इंदिरा कालोनी में रहने वाले सत्यनारायण धनकर स्वयं का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके भतीजे नानू धनकर से दो तीन महीने पहले कंस्ट्रक्शन कालोनी में रहने वाले गुलशन हाडलेस्कर ने मारपीट की थी। इसके बाद से दोनों के बीच रंजिश चल रही है।
रविवार को नानू अपने मामा के घर ग्राम जरवाईडीह चला गया। इधर सोमवार की रात गुलशन और उसके साथी नानू को खोजते हुए घर तक आए। युवकों के हाथ में तलवार थी। वे नानू को पूछते हुए दरवाजा पीटने लगे। उनके हाथ में तलवार देखकर महिलाओं ने दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई है, नानू के नहीं मिलने पर युवकों ने घर के बाहर खड़े तीन आटो और एक ई-रिक्शा में ताेड़फोड़ की, आसपास के लोगों के आने पर युवक नानू और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। युवकों की तलाश की जा रही है।
0 Comments