Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खबर का असर:जंगल में जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई...




बिलासपुर 09 दिसंबर 2024।बिलासपुर एक दिन पहले तखतपुर क्षेत्र के जूनापारा चौकी अंतर्गत जंगल में जुआरियों का जुआ खेलते वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर तखतपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम नगचुई नीलगिरी प्लाट के पास जंगल में जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 14 हजार 670 रुपये नकद, चार मोटरसाइकिलें और अन्य सामान बरामद किया, जिसकी कुल कीमत 2,14,760 रुपये आंकी गई है।
तखतपुर थाना प्रभारी देवेश राठौर ने बताया कि रविवार की शाम सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल में रुपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में टीम बनाकर छापेमारी की गई। मौके से सात जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से नगदी एवं चार मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। पुलिस ने आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए धारा 112 बीएनएस भी जोड़ी है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी जंगल का लाभ उठाकर जगह बदलकर नियमित रूप से जुआ खेलते थे।

पकड़े गए जुआरी

राम पाल राजपूत (40), निवासी भाठापारा, थाना लोरमी
राम मिलन भट्ट (38), निवासी रानी डेरा, चौकी जूनापारा
संजय कश्यप (23), निवासी नवागांव जैत, थाना लोरमी
रोहित कश्यप (44), निवासी लालपुर, थाना लोरमी
कृष्णा जायसवाल (35), निवासी तुलसाघाट, थाना लोरमी
हरीश कुलमित्र (43), निवासी खटोलिया, चौकी जूनापारा
देवदत्त कश्यप (37), निवासी नवलपुर, थाना लोरमी

वीडियो वायरल होने के बाद की कार्रवाई

तखतपुर क्षेत्र के जूनापारा चौकी अंतर्गत जंगल में बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने तखतपुर थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। पहले दिन पुलिस को मौके पर कुछ नहीं मिला। इसके बाद दूसरे दिन पुलिस ने मुखबिर तैनात कर जुआरियों पर नजर रखी। मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने सात जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Post a Comment

0 Comments