बिलासपुर 31 दिसम्बर 2024।बिलासपुर सिविल लाइन थाना पुलिस ने 31 दिसंबर के मौके पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने पूर्व में चाकूबाजी के मामलों में संलिप्त और जेल से रिहा हुए आरोपियों के साथ सक्रिय गुंडा-बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 10 बदमाशों को पकड़कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।
सिविल लाइन थाना प्रभारी के अनुसार, इन बदमाशों में हिस्ट्रीशीटर और चाकूबाजी के मामलों में शामिल आरोपी शामिल थे। पुलिस ने ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार की थी जो पूर्व में गंभीर अपराधों में संलिप्त रह चुके हैं। इन बदमाशों पर विशेष निगरानी रखते हुए उन्हें धर-दबोचा गया।
31 दिसंबर के अवसर पर शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई इसलिए की गई ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था और हिंसा की आशंका को रोका जा सके।
पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सख्त पुलिस कार्रवाई के चलते शहर में शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है, ताकि नए साल के जश्न के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
0 Comments