Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय संघ ने संलग्नीकरण के खिलाफ आंदोलन की दी चेतावनी...


रायपुर 04 अक्तूबर 2024।रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने राज्य के वाणिज्यिक कर विभाग में नियमविरुद्ध संलग्नीकरण को लेकर विरोध जताया है। संघ का कहना है कि विभाग द्वारा तीन निरीक्षकों को अन्यत्र संलग्न करना नियमों के विपरीत है। संघ के अनुसार, इनमें से एक निरीक्षक,आकाश त्रिपाठी, गंभीर वाहन दुर्घटना के कारण पहले से ही मेडिकल लीव पर हैं और चलने में असमर्थ हैं। उन्हें महासमुंद जिले में संलग्न करना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि अमानवीय भी है।

संघ ने बताया कि वाणिज्यिक कर विभाग में करीब 160 अधिकारियों और कर्मचारियों का संलग्नीकरण किया गया है, जो कि प्रशासनिक आदेशों के विपरीत है। पूर्व में वर्ष 2020 में प्रमुख सचिव के निर्देश पर सभी संलग्नीकरण समाप्त कर दिए गए थे, लेकिन अब फिर से संलग्नीकरण से कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। विशेष आयुक्त टी.एल. ध्रुव और संयुक्त आयुक्त नरेन्द्र वर्मा जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी संलग्न हैं, जो प्रशासनिक शाखाओं को नियंत्रित कर रहे हैं।

संघ ने मांग की है कि सभी संलग्नीकरण आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाएं, अन्यथा संघ 16 अक्टूबर 2024 को जीएसटी भवन मुख्यालय का घेराव करेगा। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Post a Comment

0 Comments