Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आधी रात मांगी शराब, मना करने पर चखना दुकान के कर्मचारी की बियर के बॉटल से कर दी पिटाई...,रात भर शहर के बारों में बेची जाती है शराब...



बिलासपुर 16 सितंबर 2024।बिलासपुर तिफरा स्थित शराब दुकान के पास बदमाशों ने चखना दुकान के कर्मचारी से आधी रात शराब मांगी,कर्मचारी ने जब रुपये मांगे तो युवकों ने चखना दुकान के कर्मचारी की पिटाई कर दी है। मारपीट से घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


आपको बता दे की सारंगढ़ जिले के बिलाईगढ़ क्षेत्र अंतर्गत सरसींवा में रहने वाला शिवा यादव तिफरा स्थित शराब दुकान के पास चखना दुकान में काम करता हैं। रविवार की रात वह दुकान बंद करने के बाद वहीं आराम कर रहा था। रात करीब 12 बजे कुछ लोग वहां पर आए, उन्होंने चखना दुकान के कर्मचारी से शराब मांगी, दुकान के कर्मचारी ने शराब के लिए रुपये मांगे, इस पर बदमाशों ने चखना दुकान के कर्मचारी की पिटाई कर दी है। मारपीट के दौरान शोर मचाने पर अन्य कर्मचारी वहां पर आ गए, जिसे देखकर बदमाश वहां से भाग गया थे।चखना दुकान के कर्मचारी को साथियों ने घायल अवस्था में सिम्स में भर्ती कराया है। घटना की सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी गई है।जिस पर सिरगिट्टी पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


चखना दुकान के कर्मचारी बेच रहे शराब...


जिले के चखना दुकानों से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। कई बार अवैध शराब बिक्री के मामले में चखना दुकान के कर्मचारियों की मिली भगत भी सामने आई है। इसके बाद भी पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। दुकान के कर्मचारी दिन में ही धीरे-धीरे कर शराब इकठ्ठा कर लेते हैं। जिन्हे रात को दुकान बंद होने के बाद ज्यादा कीमत पर शराब की बिक्री करते हैं।


रातभर बार से होती है सप्लाई...


शहर के कई बारों से पूरी रात शराब की सप्लाई की जाती है। इधर पुलिस और आबकारी की टीम इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके अलावा देर रात तक शहर के बार खुले रहते हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस केवल खानापूर्ति करती है। कुछ दिन पहले इस मामले में गृहमंत्री से शिकायत की गई थी। इसके बाद पुलिस ने केवल खानापूर्ति की कार्यवाही ही की है। जिन बार की शिकायत की गई थी वहां से अब फिर शिकायत मिलने लगी है। इसके बाद भी पुलिस और आबकारी कार्रवाई नहीं कर पा रहे या करना ही नही????

Post a Comment

0 Comments