बिलासपुर 08 जुलाई 2024।छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के निर्देश पर तिफरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अघोषित बिजली कटौती, बिजली दरों में वृद्धि व स्मार्ट मीटर के विरोध में सिरगिट्टी विद्युत कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा गया ! बता दें कि प्रदेश में बिजली से संबंधित ईन समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिफरा के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने आंदोलन की शुरुवात करते हुए 21 जून को तिफरा स्थित सी.एस.ई.बी. मुख्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन एवं मुख्य कार्यालय का घेराव कर मुख्य अभियंता को लालटेन भेंट किया था जिसमें प्रमुख रूप से ज़िलाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित लगभग 400 कार्यकर्ता शामिल हुए थे।
इस मुद्दे को लेकर कॉंग्रेस कमेटी ने 8 जुलाई को प्रदेश के सभी ब्लोकों में आंदोलन करने का निर्णय लिया इसी कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिफरा ने सिरगिट्टी सी.एस.ई.बी. कार्यालय का घेराव कर मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपकर अघोषित बिजली कटौती बंद कर नियमित बिजली आपूर्ति, बिजली दरों में वृद्धि को वापस लेने तथा स्मार्ट मीटर बंद करने की माँग की इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने कहा प्रदेश में बिजली सरप्लस होने के बावजूद अन्य राज्यों को रौशन करने वाले राज्य में हफ्तों बत्ती गुल होना दिया तले अंधेरा के बराबर है ऊपर से स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीब मजदूर परिवारों से पाँच-दस हजार महीना बिल वसूला जा रहा है इस आंदोलन में कार्यक्रम के प्रभारी जिला महामंत्री नाजिम खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू, पवन साहू, पार्षद रवि साहू, गोविंद यादव, जोन अध्यक्ष अरुण नाथानी, रमाकान्त साहू, रामायण रजक, अजय मनहरे, रमेश साहू, संजीव पाल, सचिन भवानी, विकास साहू, अश्वनी राजपूत, सूरज राजपूत, मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।
0 Comments