Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आदतन चोर को गिरफ्तार करने में सिरगिट्टी पुलिस को मिली बड़ी सफलता...आरक्षक केशव मार्को की मेहनत से शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार...



बिलासपुर 27 जून 2024।बिलासपुर थाना सिरगिट्टी पुलिस के जमीन तले पांव उस समय खिसक गई जब एक मामूली से चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर पूछताछ किया तो उससे चोरी का बड़ा खुलासा हो गया।दरअसल 22 अलग-अलग राज्य एवं दिगर जिलों से चोरी के मामले में सिरगिट्टी पुलिस को आदतन चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार तिफरा सूर्य विहार कॉलोनी निवासी प्रार्थी दीपक कुमार ने उसके घर से सोनी,चांदी,मोटरसाइकिल और नगद 10000 रुपए चोरी होने की शिकायत सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई थी।सिरगिट्टी पुलिस चोर की तलाश कर ही रही थी कि थाने में पदस्थ केशव मार्को की मेहनत और लगन काम आई आरक्षक को कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए चोरी का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ था जिसमे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर का हुलिया इस चोर से मिलता हुआ दिखाई दिया जिसके बाद शातिर चोर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।

जिसमें सूर्या विहार में हुई चोरी के आरोपों का चेहरा कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए चोरी के आरोपी से मिल रहा था। वहीं तिफरा सूर्या विहार के क्षेत्र वासियों ने यहां किराए पर रह रहे अनूपपुर निवासी रामचंद्र राठौर को चोरी के संदेह पर सिरगिट्टी पुलिस को सौंप दिया।
पूछताछ में आरोपी ने बिलासपुर सिरगिट्टी,रतनपुर,कोटा,मस्तूरी, बेलगहना, मुंगेली ,लोरमी, रायगढ़, शक्ति,अनूपपुर, डिंडोरी और मंडल सहित 22 राज्य और दीगर जिलों में चोरी करना स्वीकार किया आरोपी ने बताया कि उसने दो वर्षों में 25 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की है।वह चोरी का माल थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत गोल बाजार स्थित शेखर सोनी के पास बेचना स्वीकार किया है।
पुलिस ने आदतन चोर की निशान देही पर चोरी का माल खरीदने वाले शेखर सोनी को गिरफ्तार किया है।पुलिस की टीम अन्य खरीददारों की भी पताशाजी करने में लगी हुई है  ।जल्द ही इस मामले में एक और बड़ा खुलासा किए जाने की बात कहीं जा रही है।

 उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी, प्र.आर. मनोज राजपूत, आरक्षक केशव मार्को,रौनक पाण्डेय व विरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही है 

Post a Comment

0 Comments