Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरकंडा थाना क्षेत्र में फिर हुई चाकूबाजी...,नशेड़ी ने दुकान संचालक पर चाकू से किया हमला...,आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर...


बिलासपुर 09 मई 2024।बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जहा दुकान के सामने नशा करने से मना करने पर नशेड़ी युवक ने दुकान संचालक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है। हमले में लहूलुहान दुकान संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
आपको बात दे की सरकंडा के चिंगराजपारा लक्ष्मी चौक के पास रहने वाले विरेंद्र साहू ड्रील मशीन रिपेयरिंग का काम करते हैं। गुरुवार की सुबह वे अपनी बाइक पर दुकान जा रहा था की अभी वह चौक के पास पहुंचा था की, इसी दौरान वहां पर पहले से घात लगाकर खड़े दुर्गेश साहू ने उसे रोक लिया और बाइक रुकते ही युवक ने दुकान संचालक पर चाकू ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक ने चाकू से लगातार दुकान संचालक के गले और पीठ पर छह सात बार वार कर लहूलुहान कर दिया जिससे लहूलुहान दुकान संचालक वहीं पर गिर गया। इधर हमला होते देख आसपास के लोग वहां पर पहुंचे,लोगों को अपनी ओर आता देखकर हमलावर नशेड़ी युवक  वहां से भाग निकला, वहां पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी विरेंद्र के  परिजनों को दी, साथ ही घायल को अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद विरेंद्र के पिता अलखराम साहू ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर सरकंडा पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।लेकिन सरकंडा पुलिस अब तक फरार आरोपी को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है।पुलिस की टीम फरार हमलावर युवक की तलाश कर रही है।

Post a Comment

0 Comments