Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बाइक सवार अज्ञात लोगों ने युवक पर किया हमला..., युवक ने भागकर बचाई अपनी जान..., शहर बना अपराधियो का गड़...



बिलासपुर 08 मई 2024।बिलासपुर सिविल लाइन क्षेत्र के जरहाभाठा मंदिर चौक पर बाइक से आए आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने युवक पर हमला कर दिया। हमले में घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
जरहाभाठा के मिनी बस्ती में रहने वाले रुपेश दुबे  बुधवार की शाम मोहल्ले में ही था।  वह आइसक्रीम खाने के लिए अभी अपनी कार से मंदिर चौक पहुंचा ही था की मंदिर चौक के पास  अज्ञात  बाइक सवार करीब आधा दर्जन लोग वहां पर आए और उन्होंने युवक पर हाकी, बेसबाल स्टीक से हमला कर दिया, हमला होते देख  रुपेश ने किसी तरह खुद को बचाने का प्रयास किया।इस हमले में घायल रुपेश को छोड़कर हमलावर बाइक, एक्टिवा में भाग निकले,आसपास के लोगों ने इस मारपीट की घटना की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी, इस पर सिविल लाइन पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

शहर बना अपराधियो का गढ़...

मंदिर चौक के पास बुधवार की शाम हुई मारपीट की घटना में घायल हुए रुपेश दुबे पर हुई मारपीट की घटना को देखकर लगता है की शहर में अब  अपराधियो पर पुलिस विभाग का भय बिल्कुल भी नही रह गया है।आप को बता दे की अभी कल ही सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक चाकू बाजी की घटना भी हुई है हालाकि की आरोपी को सिरगिट्टी पुलिस ने कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया था। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुए इस हमले में  हमलावर युवक पहले से ही तैयारी में आए हुए थे। उन्होंने रुपेश को देखते ही बाइक रोक दी और इसके बाद उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, हमले के बाद युवक उसी तेजी से भाग निकले जिस तेजी से आए थे।इससे पुलिस को आशंका है कि हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया है। फिलहाल पुलिस इस हमले की  तस्दीक कर रही है।

Post a Comment

0 Comments