Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बदमाशो ने खुद को पुलिसकर्मी बता युवकों से की मारपीट, लुटपाट...,सिविल लाइन पुलिस ने किया अपराध दर्ज...

बिलासपुर 08 अप्रैल 2024।बिलासपुर सिविल लाइन क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवकों से मारपीट करते हुए उनके साथ युवक का मोबाइल और चांदी की चेन छीन लिया है। इसके बाद सिविल लाइन थाने के सामने आए यहां पर बदमाशों ने युवकों से 20 हजार रुपए  की मांग भी की रुपये नहीं मिलने पर युवकों को धमकाते हुए मध्यनगरी चौक तक साथ ले गए,वहां पर युवकों को छोड़कर बदमाश भाग निकले,जिसके बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।
लिंगियाडीह के अपोलो रोड में रहने वाले जैकी कुमार साहू रोजी-मजदूरी करते हैं। रविवार की सुबह करीब चार बजे वे अपने दोस्तों रितेश यादव और डीगा मानिकपुरी के साथ घूमने के लिए निकले थे। बाइक सवार युवक मंदिर चौक के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पल्सर में सवार दो लोगों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने जैकी और उनके साथियों को बाइक पर तीन सवारी होने की बात कहते हुए धमकाना शुरू कर दिया। इसी बीच एक व्यक्ति ने युवकों की बाइक से चाबी निकाल ली। दूसरे व्यक्ति ने युवकों को गांजा रखे होने की बात कहते हुए तलाशी शुरू कर दी। जैकी की जेब से मिले 150 रुपये और मोबाइल को दूसरे व्यक्ति ने अपने पास रख लिया। इसके बाद तीनों को लेकर सिविल लाइन थाने के सामन आ गए। यहां पर उन्होंने जैकी और उसके साथियों से 20 हजार रुपये की मांग करने लगे। कुछ देर वहां खड़ा रखने के बाद उन्हें धमकाते हुए मध्यनगरी चौक तक ले आए। तब तक करीब छह बज चुके थे। लोगों की चहल-पहल बढ़ने पर बदमाशों ने जैकी और उनके साथियों को धमकाया। इसके बाद वे भाग निकले। बदमाशों के भागने के बाद जैकी और उसके साथी सीधे सिविल लाइन थाने पहुंचे। उन्होंने घटना की शिकायत थाने में की है।

Post a Comment

0 Comments