बिलासपुर 04 अप्रैल 2024।बिलासपुर चकरभाठा पुलिस ने परसदा के चर्चित कबाड़ी की दुकान में छापा मारकर दो गाड़ियों में रखा 3 लाख के लोहे का कबाड़ बरामद किया है। पुलिस ने कबाड़ सहित गाड़ी जब्त कर दुकान संचालकों को मुचलके पर छोड़ दिया है।
परसदा स्थित बबलू उर्फ सजमुद्दीन के कबाड़ी दुकान में भारी मात्रा में चोरी के लोहे का सामान खपाने के लिए गाड़ियों में लोड किया जा रहा है। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर एएसपी अनुज ने चकरभाठा थाने के स्टाफ के साथ कबाड़ी दुकान में दबिश दी और तलाशी लेने के दौरान एक ट्रक और पिकअप में ट्रक का बाडी, लोहे का एंगल एवं अन्य सामान मिला।
ट्रक ड्राइवर गोलू यादव एवं पिंटू बांधे से पूछताछ करने पर उक्त कबाड़ बबलू उर्फ जसमुद्दीन व सुरेन्द्र कोसले का होना बताया। दोनों कबाड़ियों को मौके पर तलब कर कबाड़ के दस्तावेज मांगा गया पर वे दस्तावेज पेश नहीं कर सके। चोरी के संदेह पर पुलिस ने कबाड़ से भरी दोनों गाड़ियों पर धारा 41(1)(4) के तहत कार्यवाही की है।
सरकंडा क्षेत्र के चर्चित कबाड़ी पर कब होगी कार्यवाही?..
सरकंडा पुलिस चर्चित कबाड़ी पर मेहरबान?
सरकंडा थाना क्षेत्र में भी कबाड़ियो की भरमार है वही सूत्रों की माने तो सरकंडा थाना क्षेत्र में एक चर्चित कबाड़ी का बड़ा गोदाम भी है सूत्र यह भी बताते है की इस चर्चित कबाड़ी के गोदाम में बकायदा कबाड़ की बड़ी गाड़ियों का वजन करने के लिए धर्मकांटा भी लगा हुआ है।
बात समझ से परे है की शहर के सभी कबाडियो पर कार्यवाही की जा रही है पर सरकंडा थाना क्षेत्र के रशुकदार चर्चित कबाड़ी को अभयदान क्यों दिया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो इस चर्चित कबाड़ी के गोदाम से प्रतिदिन रात में 16 चक्का ट्रक कबाड़ से भरा हुआ रात में निकलता है जिसकी जानकारी सरकंडा पुलिस को भी है पर सरकंडा पुलिस इस चर्चित कबाड़ी पर कार्यवाही नही कर रही बात समझ से परे है
सूत्र के मुताबिक यह कबाड़ी सरकंडा पुलिस की खूब खातिरदारी करता है चाहे शराब हो या पैसा सरकंडा के सभी पुलिस कर्मियों को यह खुश कर के रखता है।वजह शायद यही है की इस चर्चित कबाड़ी पर सरकंडा पुलिस हाथ नही डाल रही है खैर देखने वाली बात ये है की क्या सरकंडा पुलिस इस चर्चित कबाड़ी पर कार्यवाही कब करती है?
0 Comments