Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खाना लेकर अस्पताल जा रहा था युवक, अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, हुई मौत...,सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही तारबहार पुलिस...

बिलासपुर 03 मार्च 2024।बिलासपुर शनिवार की रात करीब 11 बजे के बीच, व्यापार विहार रोड के राम पोर्ट के पास, अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक डिवाइडर की रेलिंग से टकराया, जिससे उसका पेट फट गया और मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम अजय साहू, सिरगिट्टी निवासी उम्र 25 वर्ष, हैं, कुछ दिनों पहले ही मृतक की बीवी की  डिलीवरी महादेव अस्पताल में हुई थी, उन्हें खाना पहुचाने के लिए अजय साहू सिरगिट्टी से अस्पताल की ओर जा रहा था, इसी दौरान दुर्घटना हुई और अजय साहू की मृत्यु हो गई।

दुर्घटना के बाद तारबाहर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments