Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उठाईगिरी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह का खुलासा...,वारदात को अंजाम देने के दो धंटे के अंदर गिरोह मुंगेली पुलिस की गिरफ्त में...,उठाईगिरी की सम्पूर्ण रकम बरामद..


मुंगेली 28 मार्च 2024।मुंगेली जिले में हुई उठाईगीरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफ़लता हाथ लगी है, मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के लोगों को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत बरामगी की है, दरअसल बीते दिन को प्रार्थी छबिराम साहू  सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वह बैक आफ बडौदा शाखा मुंगेली में केसीसी का पैसा निकालने के लिये आया था बैक में जाकर दो लाख रूपये नगदी अपने  खाता से निकाल कर पैसा को अपने पास रखे सफेद रंग के थैला में भरकर केसीसी पैसे को पटाने के लिये गये थे पालन साहू अपने घर से 1,71,000 रूपये लाया था केसीसी का 1,93,000 हजार रूपये उसे पटाना था छोटे भाई को अपने पास रखे पैसे में से 22000 रूपये उसे दिया और पंजाब नेशनल बैक से पानी पीने के लिये बावा हाटल पडाव चौक मुंगेली गया और पानी पीकर पुनः उसी बैक में गया तो एक व्यक्ति बोला की तुम्हारे शर्ट में कहा से गंदगी लगा लिये हो तब प्रार्थी अपने शर्ट में लगे गंदगी को धोने के लिये अपने   थैला को अपने पैर के पास रखकर शर्ट को पानी से धो रहा था उसी समय थैले को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया, मामले को गंभीरता से लेते हुये थाना चौकीयो में नांका बंदी तत्काल करने के निर्देश प्राप्त होने से चेकिंग पाईट लगाया गया, पेट्रोलिंग वाहन रवाना किया गया। सरहदी जिलों के पुलिस अधिकारियों से बात कर वहां भी नाकेबंदी करावाया गया व आवश्यक जानकारी साझा की गई। घटना स्थल के आस पास लगे चौक चौराहो का सीसीटीव्ही फुटेज लिया गया। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान थाना फास्टरपुर नांका बंदी के द्वारा मुंगेली तरफ से आ रही कार हुडई एक्सटर क्रमांक एमपी 09 डीएफ 3236 को रोककर चेक किया गया, कार में सवार व्यक्तियों की वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त जानकारियों से मिलान कराया गया और उनको हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ की गई, विस्तृत पुछताछ करने पर अपराध कारित करना स्वीकार कर लिया है। जिस पर मुंगेली पुलिस ने पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments