बिलसपुर 13 मार्च 2024।बिलासपुर थाना सिविल लाइन पुलिस ने दुष्कर्म कर पीड़िता का अंगूठी लूटने के मामले में बड़ा खुलासा कर मामले में 3 आरोपियों को जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि थाना सिविल लाइन अंतर्गत रहने वाली पीड़िता ने 4 मार्च को उसके साथ एक नकाबपोश के द्वारा घर मे घुसकर दुष्कर्म कर उसके साथ मारपीट कर लूट करने की शिकायत दर्ज कराई थी।पुलिस ने शिकायत के आधार पर नकाबपोश आरोपी की खोजबीन सरगर्मी से कर रही थी।
पुलिस ने इस बीच दर्जनों संदेहियों से पूछताछ करने के साथ सैकड़ो सीसीटीवी कैमरा के फुटेज भी खंगाल लिए थे फिर भी पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी।हालांकि घटनास्थल में लगे सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर जब पुलिस ने नकाबपोश की खोजबीन शुरू की तो मुखबिर से पता चला कि फुटेज में नजर आ रहे हुलिया वाले युवक को अमेरी निवासी अमन के घर मे देखा गया है।पुलिस ने जब अमेरी अमन के निवास में रेड मारा तो सीसीटीवी फुटेज में कैद हुलिए का आरोपी बीर सिंह पुलिस को देखकर भागने लगा।पुलिस ने उसे 1किलोमीटर दूर तक दौड़ाया और उसे दबोच लिया।पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम बीर सिंह है वो लिंक रोड थाना तार बाहर अंतर्गत रहता है।घटना को उसने ही अंजाम दिया है वहीं लूट की अंगूठी को उसने विद्या भूषण बरेट और अन्नू उर्फ अब्दुल हनीफ के जरिये बिकवाया है।इसके बाद आरोपी के निशानदेही पर अंगूठी बेचने में मुख्य आरोपी बीर की मदद करने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है ।इस तरह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म,मारपीट,लूटपाट,आर्म्स एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया।वहीं पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों से भी घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने अपील की है।
0 Comments