Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयास एकेडमी का नया प्रयास, अशिक्षित बच्चो को शिक्षित करने का कर रहे प्रयास...



बिलासपुर 11 मार्च 2024।बिलासपुर प्रयास अकादमी बिलासपुर द्वारा आयोजित स्कालरशिप टेस्ट परीक्षा का आज परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमे प्रेरणा वैष्णव सराईपाली ने पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने पूरे परिवार का नाम रोशन किया ।द्वितीय स्थान में ऋषिकेश यादव कुनकुरी से, महिमा बसना से तृतीय स्थान प्राप्त किया है।संस्था के सीईओ ने फ़ोन करके छात्र छात्राओं को दी बधाई व शुभकामनाएँ ।

विशेष.....

"शिक्षा जो संस्कार युक्त हो, जिसमें आधुनिकता का समावेश हो जो एक ऐसे चरित्र का निर्माण करें, जो आपके आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन सके, वह ही वास्तविक शिक्षा है।

प्रयास एकेडमी एक बहुउद्देशीय संस्था है जो कर्त्तव्यनिष्ठ स्टाफ द्वारा एक विकसित राष्ट्र के निर्माण हेतु युवाओं को कृत संकल्प है, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तहत् स्कॉलरशीप टेस्ट परीक्षा 2024-25 का आयोजन कर रहा है, जिसमें उत्तीर्ण प्रथम 210 छात्र/छात्राओं को प्रयास एकेडमी निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु दृढ़ संकल्पित है, जिसमें निचले व सामान्य स्तर के बच्चों को सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुंचाने हेतु प्रयासरत् है।

प्रायः अभिभावक अपने बच्चों को सिविल सेवा जैसे IAS/IPS/Deupty Collector और Doctor, Engineer, Scientist, Professor आदि उच्च पद पर आसीन देखना चाहते है, परन्तु सही मार्गदर्शन के अभाव से अपने सपनों को साकार नहीं कर पाते है अथवा मार्ग से विचलित हो जाते है।

प्रयास एकेडमी नई शिक्षा प्रणाली लेकर आई है जिसके तहत् बच्चों को उसी कक्षा से ही अपने लक्ष्य की दिशा में अग्रसर करने हेतु यह संस्था तत्पर है।

"परीक्षा" नामक विशेष शब्द प्रत्येक जीवन का आधार है, परीक्षा की सफलता प्रत्येक जीव को जीवन की पूर्णता व अपने कर्तव्यों की रूपरेखा प्रदान करता है।" प्रयास Academy की नई पहल से राजस्थान की विशेष शिक्षा प्रणाली व अध्यापकगणों की संयुक्त टीम के माध्यम से प्रयास Academy राजस्थान (कोटा) व दिल्ली जैसी संपूर्ण व्यवस्था आपके शहर बिलासपुर में उपलब्ध करा रही है"

युवाओं को नई शिक्षा जगत की ओर अग्रसर करने हेतु यह संस्था तत्पर है। आप सभी नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत है शिक्षा के इस मंदिर में जहाँ विद्यार्थियों को सफलता के शिखर तक पहुँचाने के लिए प्रयास Academy कृत संकल्प है।

आप में सब कुछ है और, आप बहुत कुछ कर सकते है।

होती है जब एक जुनुन से शुरुआत, लक्ष्य बन जाते है आसान मिलता है, जब सही मार्गदर्शन, छू लेते है, आसमान..

Student Helpline - 9406038102

Post a Comment

0 Comments