बिलासपुर 06 फरवरी 2024। बिलासपुर मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोंधरा, भिलौनी, कुकुरदीकला में शिवनाथ नदी पर बड़े पैमाने पर रेत खनन का अवैध कारोबार चल रहा है।वही जानकारों की माने तो शाम होते ही लोकल रेत माफियाओं के द्वारा 30 से 40 टैक्टर रोजाना रात भर रेत का अवैध खनन करते नजर आ जायेंगे,ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी खनिज विभाग को ना हो, जानकारों के मुताबिक खनिज विभाग अधिकारी को बाकायदा इसकी सूचना भी ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के द्वारा दी जा रही है, लेकिन उनकी उदासीनता और काम चोरी की वजह से रेत माफियाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है।
जिसके कारण जोंधरा स्थित शिवनाथ नदी पर आए दिन अवैध रेत खनन का कारोबार जोरों से चल रहा है। एक ओर जहां छत्तीसगढ़ शासन अवैध खनन के मामले पर उच्च अधिकारियों को आए दिन कार्यवाही के निर्देश जारी कर रहे हैं तो वही उच्च अधिकारियों के नाक के नीचे में पदस्थ खनिज इंस्पेक्टर की उदासीनता की वजह से मस्तूरी क्षेत्र में अवैध रेत खनन का अवैध कारोबार बड़े ही जोरो से चल रहा है शाम होते ही आसपास के लोकल रेत माफिया ट्रैक्टर्स के माध्यम से रेत खनन का कारोबार क्षेत्र में बड़ी जोरों से कर रहे हैं। बात समझ से परे है की आखिर इन रेत माफियाओं पर खनिज विभाग कार्यवाही नही कर रहा तो उसके पीछे क्या वजह है?
0 Comments