बिलासपुर 05 फरवरी 2024। बिलासपुर सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले वकील अनुराग पांडे की पत्नी ने डायल 112 के आरक्षक एवं ड्राइवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 4 फरवरी की शाम लगभग 3:30 बजे सरकारी हेल्पलाइन 112 की गाड़ी में विश्वजीत खूँटे और योगेश बघेल आए और जबरन उनके उनके घर में घुसकर उनके पति अनुराग पांडे के साथ गाली गलौज और मारपीट करने। मना करने पर वकील अनुराग की पत्नी के साथ भी उन्होंने मारपीट की, गालियां दीं ।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 112 के आरक्षक और ड्राइवर ने उनके पति के कपड़े फाड़ दिए। फिर दोनों और फिर ख़ुद ही अपनी वर्दी को फाड़ते हुए धमकी देते हुए कहने लगे कि कहीं मुह खोला तो तुम लोगों को झूठे केस में फंसा दूंगा और जान से भी मारवा दूंगा। देर रात तक सरकंडा थाने में शहर के वरिष्ठ वकीलों का जमावड़ा लगा रहा है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि घटना के तुरंत बाद ही वे 112 के आरक्षक और ड्राइवर के खिलाफ़ FIR करवाने थाने आ गई थी लेकिन रात लगभग 10:30 बजे तक सरकंडा पुलिस ने उनकी शिकायत ही दर्ज नहीं की। थाने में शहर के कई वकील पहुंचे तब कहीं जाकर उनकी शिकायत ली गई।
वही घटना के दूसरे दिन वकीलों का पूरा समूह एस पी और आईजी को ज्ञापन सौप निष्पक्ष जांच की मांग की है। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इस घटना को लेकर दो दिनों के अंदर जांच कर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही है।
0 Comments