मुंगेली 26 फरवरी 2024। मुंगेली जिले में सड़क दुर्घटना रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा अवैध गतिविधियों की रोकथाम के उद्येश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देशानुसार जिले में तेज गति से वाहन चलाने वालों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जिसके लिये थाना,चौकी क्षेत्र में 25 से अधिक चेकिंग प्वाईंट का चिन्हांकन कर चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें थाना मुंगेली द्वारा दाउपारा चौक, पड़ाव चौक, चातरखार, थाना के सामने एवं पुराना बस स्टैण्ड में वाहन चेकिंग प्वाईंट का चिन्हांकन किया गया है। इसी प्रकार थाना लोरमी द्वारा, मुंगेली तिराहा, सारधा नहर एवं महरपुर मोड़, थाना पथरिया द्वारा जुनवानी कॉलेज के पास, लछनपुर मोड़ एवं बरछा, थाना लालपुर द्वारा बंधवा पुल तथा थाने के सामने, थाना सरगांव द्वारा नारायणपुर चौक, पथरिया मोड़, मनियारी चौक सलफा, थाना फास्टरपुर द्वारा थाना के सामने, बीजातराई एवं दाबो, थाना जरहागांव द्वारा थाने के सामने एवं पथरिया मोड़, थाना चिल्फी द्वारा थाना के सामने, चौकी खुड़िया द्वारा सोनवानी चौक, बिजराकछार रोड तथा चौकी के सामने, चौकी डिंडौरी द्वारा गांधी चौक में वाहन चेकिंग में वाहन चेकिंग प्वाईंट का निर्धारण किया गया है।
इसी क्रम में विगत तीन दिनों में थाना,चौकी एवं यातायात शाखा द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेज गति से वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट आदि के 187 प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें यातायात शाखा द्वारा 46 प्रकरणों में, थाना मुंगेली द्वारा 22 प्रकरण में, थाना फास्टरपुर द्वारा 6 प्रकरण में, थाना पथरिया द्वारा 4 प्रकरण में, थाना जरहागांव द्वारा 06 प्रकरण में, थाना चिल्फी द्वारा 02 प्रकरण में तथा थाना लोरमी द्वारा 1 प्रकरण में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
0 Comments