बिलासपुर 30 अक्टूबर 2023।बिलासपुर विधानसभा चुनाव 2023 में बिलासपुर विधानसभा सीट पर जहाँ भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही है। जिला ऑटो संघ अध्यक्ष अजय पानीकर उर्फ नान की बिलासपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के फैसले ने मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है। अजय पानीकर उर्फ नान नामांकन पर्चा दाखिल कर चुके है। नामांकन पर्चा जमा करने के अंतिम दिन आज सोमवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को सौप दिए है। विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी दंगल में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जहाँ सपा, आम आदमी पार्टी, जनता कांग्रेस के उम्मीदवार मुसीबतें खड़ा करते नज़र आ रहे है, तो वही जिला ऑटो संघ अध्यक्ष अजय पानीकर उर्फ नान भी विधानसभा चुनाव के दंगल में शामिल होकर दलित वोट सहित ऑटो चालकों एवं उनके परिवार के वोट को प्रभावित कर सकते है!
राजनीति कैरियर के शुरुआती दौर में ही भारी मतों से जीत हासिल करने में कामयाब...
अजय पानीकर उर्फ नान दयालबंद निवासी ने राजनीतिक कैरियर के शुरुआती दौर में ही बड़ी कामयाबी हासिल कर लिये है। ऑटो संघ अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रथम उम्मीदवारी में ही भारी मतों से जीत हासिल कर चुके है। ऑटो चालकों के मुताबिक शहर के उभरते युवा नेता के रूप में पहचाने जाने वाले अजय पानीकर उर्फ नान जिला ऑटो संघ अध्यक्ष मिलनसार ब्यक्तित्व के है। ऑटो चालकों एवं उनके परिवार पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर जिला ऑटो संघ अध्यक्ष उपस्थिति दर्ज कराते है। जिला ऑटो संघ अध्यक्ष के कार्यभार से भी भलीभांति परिचित है। सवारी ऑटो में सवारी के द्वारा गलती से छोड़े गए लाखों रुपए कीमती सामानों को अजय पानीकर की अगुवाई में सवारी को वापस कराया गया है। इस कार्य से भी अच्छे ईमानदार अध्यक्ष के रूप में जाने जाते है। ऑटो चालकों के समस्याओं को प्रथम प्राथमिकता देते है। इससे ऑटो चालकों के मत अजय पानीकर उर्फ नान के खाते में जाना तय माना जा रहा है।
दलितों के वोट होंगे प्रभावित...
अजय पानीकर उर्फ नान दलित समाज से है। शहर के दलित समाज के लोगों के बीच उनकी पैठ है। इससे अन्य उम्मीदवारों के लिए दलित मत का खासा प्रभाव पड़ेगा। दयालबंद में भी सोनकर समाज के वोट भी अन्य दलों के नेताओं को न जाकर अजय पानीकर के खाते में जाना तय माना जा रहा है। शहर के अन्य वार्डो में जहाँ-जहाँ ऑटो चालक रहते है उनके साथ-साथ उनके करीबियों का भी वोट हासिल करने में कामयाब हो सकते है।
चुनावी चर्चा में अजय पानीकर ने मीडिया से कहा...
ऑटो संघ अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद मैंने जिले के ऑटो चालकों के लिए क्या किया आप किसी भी ऑटो चालक से जान सकते है। जिला ऑटो संघ अध्यक्ष पद के कार्यभार का मैंने निर्वहन के साथ-साथ उसे ही अपना कर्म धर्म माना है। इसी तरह शहर की जनता के लिए बहुत कुछ करना चाहता हूं। आज भी बिलासपुर की गरीब जनता आवास,सड़क सहित सरकारी योजनाओं से वंचित है। इससे बुरी स्थिति शहर की क्या हो सकती है। विधायक बनने के बाद जनता को भूलकर खुद का और अपने करीबियों का कहा-कहा कितना विकास किया गया है उससे भी बिलासपुर की जनता परिचित है। मैं गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हूं। इसलिए गरीब जनता की समस्याओं को मुझसे ज्यादा अमीर नेता नही समझ सकते है। आज बिलासपुर की गरीब जनता के घर को शहर के विकास के लिए तोड़ा गया और उन्हें उसी सरकारी जमीन पर आवास बनाकर देने की बजाए उन्हें शहर से दूर बसाकर गरीबों के साथ छल किया गया है। शहर में स्मार्ट सिटी के पैसों का किस तरह से कहा-कहा दुरुपयोग किया गया है शहर की जनता जान चुकी है मिलीजुली सरकार चलाकर शहर का विकास करना छोड़ खुद के विकास करने वाले अमीर नेताओं को शहर की जनता इस चुनाव करारा जवाब देने वाली है। मैं जनता से अपील करता हूं मुझे एक मौका गरीब जनता और शहर के विकास के लिए अवश्य दे।
नामांकन दाखिल के दौरान हजारों समर्थक हुए शामिल...
जिला ऑटो संघ अध्यक्ष अजय पानीकर उर्फ नान ने फिरोज खान, सलीम भाई, साहबान भाई, गोविंद, अजय,राजा खान,राजा श्रीवास, अविनाश, मौसिम अली, फरीद अली, सरताज़ अली, अमजद अली, मोहम्मद राजा, शेख अब्दुल, अब्दुल करीम, फ़ेयद जुनैद, गोविंदा, राजेश गुप्ता, रोनित , अफजल, संजय दुबे, दीपक शाव, कमल बजाज, संजय टंडन, अश्वनी यादव, गोलू जायसवाल, पिंटू, अमन, अरमान हुसैन, अज़ीज़ अली, मोहम्मद नाफ़िज़ खान, आरबी, मुस्ताक भाई, शंकर सोनी, दिनेश सोनी, बज्जू टंडन, विपिन सिह,आशीष एंथोनी, लल्लू, अमित वर्मा, अप्पू यादव, रोशन लाल, करण गोरख, प्रियांशु सोनकर, बच्चा नरेश, राहुल बाबू , आंनद पांडे, राजा श्रीवास, नेपाली भाई, असलम हुसैन, संजय टंडन, रवि मानिकपुरी, भरत सोनी,मंत्रु भाई, अशोक सहित अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
0 Comments