बिलासपुर 02 अक्टूबर 2023।न्यायधानी में एक वीडियो सामने आया है, खुलेआम बंदूक से गोली चलाने का तकरीबन साढ़े चार सेकेंड के इस वीडियो में दो काँग्रेसी नेता दिख रहे हैं और तीसरे काँग्रेसी नेता की कार खड़ी दिख रही है।
पहला
सबसे पहले जिसपर नज़र जाती है वो है गोली चलाने वाला शख़्स "शेरू असलम"शेरू असलम युवा काँग्रेस बिलासपुर का ज़िला अध्यक्ष(शहरी) है। ज़िला अध्यक्ष महोदय का कुछ इसी तरह का वीडियो पहले भी सामने आ चुका है। इस नए वीडियो में शेरू असलम खुलेआम बीच सड़क में बंदूक से गोली चाला रहे हैं और ऐसे मुस्करा रहे हैं जैसे कोई बड़ा भारी सम्मान जनक काम कर रहे हों।
दूसरे काँग्रेस नेता जो वीडियो में दिख रहे हैं वो हैं "अब्दुल वाहिद खान"
सूत्र बताते हैं कि "अब्दुल वाहिद खान" ज़मीनों की ख़रीदी बिक्री का काम करते हैं, कई काँग्रेस नेताओं और हमेशा विवादित वर्दीवालों के करीबी हैं। वीडियो में जब शेरू असलम गोली चला रहे हैं तब वहीं बाजू में "अब्दुल वाहिद खान" उनके समर्थन में खड़े दिख रहे हैं।
तीसरा
वीडियो से संबंधित तीसरे सम्भावित व्यक्ती "रहबर दानिश" हो सकते हैं। रहबर दानिश वीडियो में ख़ुद तो नहीं दिख रहे पर उनकी कार ज़रूर दिख रही है। गोली चलते वक्त अब्दुल वाहिद जिस कर की बगल में खड़े हैं उसका नंबर हैं CG 10 Y 9614
छानबीन करने पर मालूम चला कि ये कार किसी रहबर दानिश नाम के व्यक्ती की है। थोड़ी और छानबीन करने पर मालूम चला कि रहबर दानिश नाम के एक व्यक्ति हैं जो वीडियो में दिख रहे शेरू असलम और वाहिद खान के दोस्त हैं साथ ही यूथ काँग्रेस के नेता भी हैं।
वीडियो कब और कहां का है
हमारे विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि ये वीडियो लगभग तीन साल पुराना है। बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड से लगा हुआ कर्बला नाम का मुहल्ला है वहां वाहिद खान के घर के पास का ही ये वीडियो बताया जा रहा है। सूत्र की मानें तो सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले लाल रंग की मोटरसायकल से चलने वाले एक छात्र नेता ने ये वीडियो बनाया था।
ये वीडियो कितना पुराना है ये बात तो जांच से ही सामने आएगी लेकिन इतना तो साफ़ दिख रहा है कि काँग्रेस से जुड़े लोगों के पास ख़तरनाक हथियार हैं, बंदूकें हैं जिन्हें वो खुलेआम सड़कों पर चाला भी रहे हैं।
इस फायरिंग में किसी की जान चली जाती तब क्या होता?
इन लोगों के पास ये ख़तरनाक हथियार आए कहां से?
टुट पुंजियों को किस बड़े नेता का संरक्षण है?
एक और अहम सवाल कि बिलासपुर पुलिस क्या कर रही है? खुलेआम फायरिंग हुई और पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगी??? अब देखने वाली बात ये है की क्या पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी इस वायरल वीडियो पर कार्यवाही करते है की नही???
0 Comments