बिलासपुर 19 अक्टूबर 2023।बिलासपुर गुरुवार की शाम गर्ल्स डिग्री कॉलेज गेट के सामने गलत साइड से अनियंत्रित होंडा सिटी कार के चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए कई लोगों को कुचल दिया है। कार क्रमांक सीजी 12 Y 6543 का ड्राइवर विकास रावत नशे की हालत में तेज रफ्तार से चलाते हुए कई लोगो के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी है। ड्राइवर उस वक्त कॉलेज के बच्चों को ठोकर मार दी गई जब वे छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहे थे।
बच्चों को टक्कर मारते हुए कार सड़क किनारे कॉलेज के गेट के सामने पेड़ पर टकरा गई । इस हादसे में कई छात्र-छात्राओं को गंभीर चोटें आई है। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था,वही मौके पर तत्काल सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल पहुंच कर घायलों को पुलिस वाहन से सिम्स पहुंचाया है, बताया जा रहा है की 5 से 6 लोग इस दुर्घटना में घायल हुए है।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार राजेंद्र नगर चौक से सत्यम चौक की ओर जा रही थी, कार में दो युवक सवार थे। सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में लहराते हुए गलत दिशा से चल रही थी, जिसने बिलासा गर्ल्स कॉलेज से निकल रही छात्राओं को टक्कर मार दी,वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार के चक्के के नीचे चकरभाठा निवासी हेमा वर्मा आ गई जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल छात्रा को सिम्स से अपोलो रिफर कर दिया गया है। वहीं शेष अन्य घायलों का इलाज सिम्स में किया जा रहा है । घायल छात्रा को पुलिस के वाहन में अस्पताल पहुंचाया गया है।
0 Comments