बिलासपुर 10 सितंबर 2023। बिलासपुर शहर में मोटर साइकल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सभी थाना प्रभारियों की मीटिंग ली थी।जिस पर सरकंडा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने थाने की इस्पेशल टीम को आदेशित किया की मोटर साइकल चोरों पर कार्यवाही की जाए।इस दौरान सरकंडा थाना की विशेष टीम के आरक्षक मनोज बघेल को मुखबिर से सूचना मिली की चिंगराजपारा में रहने वाला राहुल देवदास नामक व्यक्ति बलौदाबाजार भांठापारा रेलवे स्टेशन के पास मोटर साइकल क्रमांक C G 10 P 0712 को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है।जिस पर आरक्षक मनोज ने थाना प्रभारी को मामले की सूचना दी ,जिस पर थाने में अपराध देखने पर गाड़ी नंबर से पता चला की उक्त मोटर साइकल चोरी की है, और थाना सरकंडा में ही अपराध दर्ज है जिस पर थाना प्रभारी सरकंडा ने तत्काल आरक्षक मनोज बघेल व टीम को बलौदा बाजार भांठापारा रवाना किया मौके पर आरोपी को गिरफ़्तार कर थाना लाया गया पूछताछ पर आरोपी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मोटर साइकल चोरी करने का अपराध कबूल किया जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो स्कूटी व आठ मोटर साइकल जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया है।
0 Comments