बिलासपुर 22 अगस्त 2023।छत्तीसगढ़ में चुनाव की नजदीकियों ने नेताओं की सक्रियता को बढ़ा दिया है।खासकर अपने आपको विधायक के रूप में देखने वाले नेता इन दिनों सड़कों से लेकर दीवारों तक नजर आने लगे हैं।इसी तरह वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़कर पार्टी को अपनी सेवा दे रहे दिलीप पाटिल ने भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस भवन पहुंचकर बेलतरा विधानसभा से दावेदारी ठोकी।और ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन सौंपा।इस दौरान उनके साथ मोहम्मद अमजद जुग्गी झोपड़ी के प्रदेश अध्यक्ष भी नजर आए। दिलीप पाटिल ने मीडिया में बयान देते हुए स्पष्ट कहा कि यदि पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं पार्टी के मंसूबों पर पूरा तरह से खरा उतरूंगा और अगर टिकट नहीं भी देती है तो मैं जिस तरह से वर्षों से जुड़कर कांग्रेस पार्टी में अपनी सेवा दे रहा हूं उसी तरह भविष्य में भी पार्टी से जुड़कर अपनी सेवाएं देता रहूंगा।
0 Comments