बिलासपुर 04 अगस्त 2023। बिलासपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को डाक्टर सोमेंद्र सिंह ठाकुर ने थाना सिटी कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज कराई की वह शाम करीब 4:30 बजे बिलासा ब्लड बैंक के पास अपनी होंडा सिटी कार में किसी काम से गए हुए थे की किसी अज्ञात चोर ने उनकी कार में रखे बैग में 85000 हजार रुपए नगद सहित आईपेड, पेन व चार्जर कुल कीमत 129000 रुपए का सामान चोरी हो गया है।
जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस में अज्ञात चोर के खिलाफ़ अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की इसी दौरान सीसीटीवी फूटेज खंगाला गया जिसमे एक संदेही को कार के आसपास देखा गया, सीसीटीवी फूटेज को दिखाकर पूछताछ करने पर कोतवाली पुलिस की टीम को मुखबिर से जानकारी मिली की संदेही व्यक्ति का नाम असलम खान के रूप में हुई,जो ऑटो चलाता है।कोतवाली पुलिस की टीम ने संदेही असलम खान को पकड़ कर पूछताछ करने पर असलम ने डाक्टर की गाड़ी से बैग चोरी करना स्वीकार किया,चोर असलम खान ने पुलिस की टीम को बताया की उसने डाक्टर की कार से बैग चोरी करने के बाद बैग में पॉलिथीन में रखे नगद रकम को निकाल कर बैग को सरकंडा मुक्तिधाम के पास नाले में फेंक देना बताया जिस पर पुलिस की टीम ने चोर के बताए स्थान पर जाकर नाले में तलाशी करने पर बैग मिला जिसका चैन खुला हुआ था बैग में आईपेड,पेन व पानी की बॉटल बरामद की गई घटना में प्रयुक्त ऑटो क्रमांक CG 10 AS 6594 जप्त किया गया है।आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।
0 Comments