बिलासपुर 18 जुलाई 2023। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह आईपीएस के निर्देशन और मार्गदर्शन में सीएसपी सिविल लाइन आईपीएस संदीप कुमार पटेल के द्वारा पुलिस ग्राउंड में शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी कर रहे 200 युवाओं को निजात अभियान के तहत ड्रग्स नशीली दवाई अवैध नशा के दुष्प्रभाव से समाज परिवार और स्वयं पर होने वाली हानि से बचाने और सावधानी को बताया गया है। निजात अभियान में लगातार अवैध नशा के ख़िलाफ़ हो रही कार्यवाही, जागरूकता और काउंसिलिंग से समाज और शहर में अपराध की कमी लाने में बिलासपुर पुलिस सफल होते दिख रही है।
निजात अभियान से लोग जुड़ कर काम कर रहे है।लगातार पुलिस और लोगो के बीच तालमेल बढ़ रहा है।
सीएसपी सिविल लाइन संदीप पटेल द्वारा शारीरिक दक्षता की परीक्षा तैयारी में सावधानी और तकनीक के बारे में बताया गया है। आगामी परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएँ देकर युवाओं में नई ऊर्जा का संचार कर उनको प्रोत्साहित किया गया है।
0 Comments