Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बड़ी ख़बर:सरकंडा थाना क्षेत्र में चली गोली..., पीड़ित परिवार दहशत में...,थाने में हुई शिकायत...



बिलासपुर 02 जून 2023। न्यायधानी बिलासपुर में आज  सुबह-सुबह फायरिंग की घटना सामने आई है। सरकंडा थाने में इस घटना की  शिकायत करते हुए पीड़ित युवक ने बताया है कि आज सुबह घर के बाहर खड़ी उसकी कार में कुछ युवक आये और फायरिंग कर भाग गए। भागने वाले युवक वैगन आर कार में सवार थे, पीड़ित ने उनके भागने का वीडियो भी बनाया है पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत सरकंडा पुलिस में दर्ज दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के मुताबिक सूर्या विहार निवासी शुभम साहू ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज हुए बताया है, कि आज सुबह 7:30 बजे के आसपास दो युवक वैगनआर कार में उनके घर के पास आए और घर के सामने खड़ी उनकी स्विफ्ट कार में तीन बार फायर कर फरार हो गए, फायरिंग से गाड़ी के पीछे का शीशा टूट गया है। घटना को अंजाम देकर वैगन आर कार सवार युवक बसंत वाटिका की तरफ भागे, पीड़ित ने उनका पीछा कर उनके गाड़ी के भागने का वीडियो भी बनाया है।पीड़ित की शिकायत के अनुसार गाड़ी का नंबर सीजी 10 एसी 9815 है।पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि उक्त घटना से उनका पूरा परिवार दहशत में है। उसने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है।

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार फायरिंग एयर गन से की गई है। वही सरकंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments