बिलासपुर 02 मई 2023। बिलासपुर आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला के द्वारा बिलासपुर से लगे हुए सीपत क्षेत्र के जांजी ग्राम पंचायत व देवरी ग्राम पंचायत जाकर गोठान का मुआयना किया गया, अलग अलग आम जन से मुलाकात कर चर्चा की गई, अधिकतर लोगो ने गोठान को असफल बताया व भूपेश सरकार का मात्र पोस्टर प्रचार बताया।
गाँव वाले आवारा पशुओं की समस्या से जूझ रहे है, रात रात तक खेतो में रखवाली कर अपनी फसल बचाने में संघर्ष कर रहे है, गाँव के ही एक बुजुर्ग किसान ने बोला कि बड़ी मुश्किल से 25 बोरी में से हम 10 बोरी अनाज बचा पाते है, वो भी तब जब हम अपने खेतों की रखवाली दिन रात कर रहे होते है।
गाँव के ही एक किसान परदेसी बंजारे ने बताया कि गाँव मे गोठान बनाने की नाम पर उनका 40 वर्ष कब्जे का पुराना घर तोड़कर, जिसमे उनकी आस्था से सम्बंधित जय स्तंभ भी लगा हुआ था, उसको खड़े होकर नेताओ ने तुड़वा दिया, उन्होंने प्रियंका शुक्ला व उनके साथियो को यह भी बताया कि क्षेत्र के विधायक से भी हमने हाथ जोड़कर निवेदन किया लेकिन हमारी कोई सुनवाई नही हुई, उल्टा आज लाखो रुपये जमीन का केस लड़ने में लग चुका है, और यह सब गोठान के नाम पर ज़मीन लेने की प्रक्रिया में हुआ।
पास के ही कई युवा व बुजुर्गों से बातचीत से यह समझ आया कि गोठान के कारण कोई फायदा नही हुआ, जो वादे थे वो भी पूरे नही हुए।
गाँव के लोग टूटी सड़क से परेशान है, उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नही।
उसके बाद ग्राम देवरी पंचायत के गोठान में जाकर मुआयना करने से वहां बाहर की कुंडी पर ताला व अंदर से कुंडी खोलकर अंडर जाने से देखा गया कि दूर दूर तक गोठान में उसका कोई जवाबदेही व्यक्ति नही है,अंदर गाय तो नही बल्कि दो कुत्ते बैठे हुए मिले, जो हमे देखकर भाग गए।
बाकी पानी की टंकी में पीने के पानी के बजाय भरपूर कचरा मिला, कई माह पुराना पैरा, गोठान के नाम पर बाहर दीवार पर मात्र गोठान लिखा हुआ मिला।
ग्राम पंचायत कौड़ियां के साथी अशोक वस्त्रकार से भी उनके ग्राम पंचायत के गोठान का हाल जानने से समझ आया कि लगभग समस्त ग्राम पंचायतों का यही हाल है।
कोई देख रेख करने वाला नही है, न ही कोई गोबर खरीदी- बिक्री वाला है, जैसा कि भूपेश बघेल दावा करती है की चरवाहा भी गोबर खरीदकर अमीर हो गया है, तो यह सब ज़मीनी हकीकत से अलग हवा हवाई बाते साबित हुई।
एक आखिरी बात यह कि केजरीवाल को लोग बेहद प्यार करते है,लोग चाहते है कि भाजपा और कांग्रेस दोनो से नही होगा, बस केजरीवाल से ही विकास और कार्य हो सकते है।
पास के एक बुजुर्ग ने बोला कि हमारी गाय माता सड़क पर मर रही है, गोठान में उसको रखने की कोई सही व्यवस्था नही है, ऐसे में न भाजपा और न कांग्रेस, केवल केजरीवाल ही हमारी गाय माता को बचा सकते है सड़क पर मरने से, बातचीत के बाद जब आम आदमी पार्टी के हम समस्त साथी ग्राम पंधी के मुख्य मार्ग पर आए, तब हमें आवारा पशु सड़क पर बैठे मिले, मानो धरना दे रहे हो अपने अधिकारों के लिए और कह रहे हो कि गोठान में कोई पूछने वाला नही है, और न कोई व्यवस्था, न हमारे लिए कोई देखरेख करने वाला, ऐसे में हम कहाँ जाए....?
और इन तमाम अनूभव के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वापस अपने अपने घर आ गए।
हमारी फैक्ट फाइंडिंग यही है कि गोठान पूरे तरह से असफल साबित हुई है, न पशु की समस्या का हल निकला और न मनुष्य की, दोनो मुसीबत में पहले भी थे और आज भी है।
आज के इस मौका मुआयना के दौरान आम आदमी पार्टी से प्रदेस सचिव, अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला के साथ संतोष बंजारे, अशोक वस्त्रकार, प्रशांत,रोमेश, सिल्विया आदि शामिल रहे।
0 Comments