Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिग ब्रेकिंग: रतनपुर थाना प्रभारी को एसपी ने किया लाइन अटैच,एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में जांच टीम हुई गठित...,पढ़े पूरी खबर...


बिलासपुर 21 मई 2023।बिलासपुर रतनपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन का रुख और तेज होने लगा था, जिसके मद्देनजर नजर पुलिस अधीक्षक ने रविवार को आखिरकार रतनपुर थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह को आगामी आदेश तक के लिए वहाँ से हटा दिया है। गौरतलब की दुष्कर्म पीड़िता की माँ पर झूठा मामला दर्ज कर जेल भेजे जाने के बाद से ही हंगामा शुरू हो गया था, जिसमें एसपी को ज्ञापन सौंपने के बाद शनिवार को थाने का घेराव कर दिया गया वही आज रतनपुर बंद कर चक्काजाम कर दिया गया, जिसके मद्देनजर अब पहली कार्रवाई करते हुए एसपी ने थानेदार को हटाने आदेश जारी कर दिया है।

आपको बता दे की रतनपुर के प्रकरण में आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह ने निष्पक्ष जांच हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में एक दल का गठन किया है जिसमें एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल और निरीक्षक परिवेश तिवारी को शामिल किया गया है। आदेशित किया गया है कि यह टीम घटनाक्रम व एफआईआर के सम्पूर्ण तथ्यों की जांच रिपोर्ट सात दिवस के भीतर प्रस्तुत करें। दोषी व्यक्ति व लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी। वर्तमान में थाना प्रभारी रतनपुर कृष्णकांत सिंह को आगामी आदेश तक पुलिस लाइन में संबद्धता का आदेश जारी किया गया है।

Post a Comment

0 Comments