Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अवैध शराब की कार्यवाही में संदिग्ध भूमिका पर कोटा थाने के दो आरक्षको को एसपी संतोष सिंह ने किया निलंबित...,वही एक अन्य प्रकरण में कार्यवाही की सूचना लीक करने पर जांचोपरांत महिला आरक्षक के वेतन में की गई कमी...

(निलंबित किए गए आरक्षक )


बिलासपुर 29 मई 2023। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा नशे के खिलाफ कार्यवाही और जागरूकता अभियान निजात चलाया जा रहा है। नशे विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि नशे के व्यापारियों पर कार्रवाई में कोई कोताही न बरती जाए।आपको बता दे की एक सप्ताह पूर्व कोटा थाना क्षेत्र में डिस्टलरी से निकली 26 पेटी अवैध शराब जप्त की गई थी। जिसमें एफआईआर दर्ज की गई  और तीन आरोपियों को जेल भेजा गया। जिस मामले में डिस्टलरी के कर्मचारियों की भी मिलीभगत सामने आई है, जिनकी तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही दौरान कोटा थाने के आरक्षक आशीष वस्त्रकार व  मिथिलेश सोनवानी की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी,जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने उन्हें मौखिक आदेश पर रक्षित केंद्र भेज दिया था। प्रारंभिक जांच उपरांत दोनो आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है। वहीं  एक अन्य प्रकरण में पिछले वर्ष पचपेड़ी थाना में अवैध शराब की  कार्रवाई में एक महिला आरक्षक पर सूचना लीक करने का आरोप लगने पर विभागीय जांच चल रही थी। जांच सिद्ध पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने संचयी प्रभाव से वेतन में कमी कर दी है और उक्त महिला आरक्षक चंदा यादव को पुलिस लाइन में पदस्थ करने का आदेश जारी किया है। नशे के सौदागरों को संरक्षण और कर्तव्य में लापरवाही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित और कठोरतम कार्रवाई की जा रही है।बिलासपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के खिलाफ कार्यवाही में गड़बड़ी और कर्तव्य में लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments