Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नवीन गोस्वामी मामले में चार आरोपित थाना तारबहार की गिरफ्त में , दो अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी।

बिलासपुर ७ मई २०२३। नवीन गोस्वामी पिता छत्रपाल गोस्वामी 21वर्ष निवासी स्टेशन रोड चकरभाटा ने तारबहार थाना में लिखित रिपोर्ट की । आवेदन में बताया कि ७ मई 2022 की रात आरोपित हेवंस पार्क होटल के सामने भास्कर वर्मा को पुरानी रंजीश की वजह से बदला लेने के लिए एक राय होकर फरसा नुमा हथियार से मारने की साजिश कर घूम रहें हैं।

उन्होंने घटना को अंजाम भी दिया। वार करने पर गंभीर चोट आने से इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना क्रम में तत्काल घटना में संलिप्त चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है। प्रकरण में में चार आरोपित पुलिस की गिरफ्त में हैं। प्रकरण विवेचना में है।  

तारबहर पुलिस ने काव्य गढ़ेवाल पिता उमेश गढ़ेवाल निवासी कोनी, सिद्धार्थ शर्मा पिता राकेश शर्मा
निवासी राजेंद्र नगर सिविल लाइन, प्रिंस शर्मा पिता निवासी कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तारबाहर,
आयुष मराठा कुदुदंड को गिरफ्तार किया है।

होटल हेवंस पार्क के सामने से प्राप्त देर रात लड़ाई के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए है, जिसमें अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments