बिलासपुर 16 मई 2023। बिलासपुर जिले में गैंगवार, गोलीकांड, चाकूबाजी की घटनाएं थम सी गई थी, लेकिन पिछले दिनों हुई गैंगवार की घटना के बाद एक बार फिर धीरे धीरे अपराधी बेखौफ होकर बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे है, मंगलवार शाम फिर ऐसी ही एक घटना सामने आई है। जिसमें 6 से 7 युवको ने चाकू और पेचकस से ताबड़तोड़ हमला कर एक युवक की हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत नयापारा गणेशनगर के पास चुचुहियापारा की है, जहाँ नयापारा निवासी पवन सोनी प्रकाश होटल के पास पान ठेले में खड़ा था, तभी लगभग 6 से 6 :30 बजे के बीच न्यू लोको कालोनी निवासी रामू यादव अपने 6-7 साथियों के साथ मौके पर पहुँचा और पुरानी रंजिश पर चाकू और पेचकस से ताबड़तोड़ हमला करने लगे, जब युवक पवन निढाल होकर गिर गया तो सभी आरोपी वहाँ से भाग निकले।
आस पास के लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी वही घायल को हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन गंभीर रूप से घायल पवन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई।
मुख्य आरोपी सहित दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में...
मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने गंभीरता से जानकारी जुटाई और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई, जिन्हें सफलता भी मिली और मुख्य आरोपी रामू यादव के साथ 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है और फरार अन्य की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। पुलिस आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है।
0 Comments