Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राजीव युवा मितान क्लब द्वारा श्रम दान कर तालाब की गई साफ सफाई...


बिलासपुर 01 अप्रैल 2023।बिलासपुर विधानसभा अंतर्गत वार्ड क़्र 65/02 राजीव युवा मितान क्लब के साथियों द्वारा मोहल्ला बँधवापारा के जाँजी तालाब में श्रम दान कर साफ़ सफ़ाई की गयी।
इस अवसर पर RYM बिलासपुर समन्वयक शिबली मेराज खान,क्लब अध्यक्ष रमेश वर्मा, कोंग्रेस पार्षद प्रत्याशी राजकुमार यादव एवं समिति के सदस्य मोहल्ले के नागरिकगण उपस्थित हो तालाब परिसर की सफ़ाई किए।
विदित हो कि राजीव युवा मितान क्लब का उद्देश्य युवा कौशल को बढ़ावा देना, खेल - सामाजिक - सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने कार्य करना और पर्यावरण संरक्षण - सामवर्धन हेतु कार्य करना है। 
राजीव युवा मितान क्लब की वार्ड इकाई के माध्यम से बच्चों और युवाओं को समाज में सामाजिक सांस्कृतिक  गतिविधियां करा आपसी सौहार्द स्थापित करने कार्य किया जाता है।

आज अरपापार सरकंडा में तालाब के पचरी क्षेत्र तालाब के पार क्षेत्र और तालाब के किनारे फैली गंदगियों को युवा मितान क्लब के साथियों द्वारा साफ़ किया गया है, और आने जाने वाले नागरिकों को सफ़ाई हेतु जागरूक किया जाता रहा है।

Post a Comment

0 Comments