Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निजात अभियान बना पुलिस की सफलता का प्रतीक, पर इस पर कुछ लोग लगा रहे पलीता, हकीकत कुछ और कहानी कुछ और ?


बिलासपुर।११ मार्च शनिवार । श्री साईं बाबा मंदिर के सामने क्रांति नगर गार्डन में ग्रुप बनाकर लड़के सिगरेट पीने, एवं  हल्ला शोर करने की सूचना पर उक्त स्थान से तीन लड़कों और 5 मोटरसाइकिल को थाना लाया गया l उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया, मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत पृथक से चालान किया गया 
उक्त स्थान से तीन व्यक्तियों को थाना लाया गया। जिनमें 
शिवम पांडे पिता रामविलास उम्र 22 वर्ष निवासी बैकुंठपुर कोरिया,अमन शुक्ला पिता हरेंद्र शुक्ला उम्र 22 वर्ष निवासी सरजू बगीचा सिविल लाइन ,सुमित मनहर पिता रामेश्वर मनहर उम्र 23 वर्ष निवासी तालापारा सिविल लाइन।
 किंतु बात समझ से परे है कि आरोपी तीन और मोटरसाइकिल पांच ? बड़े साहेब को इस तरफ भी ध्यान देना होगा। निजात अभियान आपकी सफलता का प्रतीक है इसे जारी रखिए । 

Post a Comment

0 Comments