बिलासपुर 28 मार्च 2023।छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमार कार्यवाई लगातार जारी है। चर्चित शख्स श्रीवास्तव समेत जनसंपर्क व परिवहन में नियुक्त आईपीएस दीपांशु काबरा सहित प्रदेश के कई बड़े रसूखदारों के ठिकानों पर एक साथ अर्धसैनिक बलों के साथ सुबह से छापेमारी की जा रही है। छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में भी एक साथ 26 लोकेशन पर ईडी ने छापेमार कार्यवाही की है। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ई डी) की छत्तीसगढ़ जोन द्वारा बड़ी कार्यवाही मंगलवार सुबह तड़के शुरू हुई है।
ई डी द्वारा छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र,विशाखापट्टनम , कोलकाता सहित कुल 26 लोकेशन में चल सर्च ऑपरेशन चल रहा है। ई डी की यह जांच कोल तस्करी और सरकारी अधिकारियों द्वारा नीलामी प्रक्रिया को प्रभावित करने के मामले में चल रही है। ईडी के द्वारा आई पी एस दीपांशु काबरा, आई ए एस अधिकारी के. डी. कुंजाम के यहां भी चल रही है सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। साथ ही बिलासपुर के सबसे चर्चित श्रीवास्तव नाम के बेहद प्रभावशाली शख्स के बिलासपुर निवास में भी जांच चल रही है। राम गोपाल अग्रवाल के खिलाफ भी किया जा रहा है सर्च ऑपरेशन,
सूत्रों से जानकारी मिली है कि इनके आवास में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले हैं कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज मिले है।रामगोपाल अग्रवाल के रिश्तेदार के यहां भी ईडी की टीम डटी हुई है। गौरतलब है कि ईडी लगातार एक कड़ी से दूसरी कड़ी को पूरे तथ्य व प्रमाण के साथ जोड़कर ये कार्यवाही करने में लगी है।रामगोपाल अग्रवाल के रिश्तेदार के यहां भी ईडी की टीम डटी हुई है। ईडी की ये कार्यवाही रायपुर, भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ समेत कुछ अन्य लोकेशन पर ईडी की लगातार जांच चल रही है। इसमें महासमुन्द के विधायक चंद्राकर और कमल सारदा, रायगढ़ में रतेरिया और अशोक सिंघल के यहां भी खोजबीन जारी है।
0 Comments