इसके बावजूद शराब दुकानों से खुलेआम शराब की सप्लाई हो रही है। मामला हैं सरकांडा क्षेत्र की एक अंग्रेजी शराब दुकान का, जहां पर न ही सीसीटीवी कैमरा चलता ना कोई जवाबदार है।
बता दें पिछले दिनों इसी दुकान से तीन लोगों जो मिलावखोरी एवम अन्य मामलों में हटाया गया था।
जिसमें चाह होती है राह वहां से निकलती है। जिले के सभी थानेदारों को व्यवथित कर आपने जिले को अपराध मुक्त किया। अपने मातहत कर्मचारियों को भी मॉबलाइज किया। ऐसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को आमजन सलाम करते हैं।
किंतु यदि जुआ, सट्टा, अवैध शराब , कबाड़ का अवैध कारोबार, और नशीले ड्रग्स पर आप विराम लगा लें तो आप पुलिस विभाग के जांबाज अधिकारी हैं।
आपसे जनता बहुत उम्मीद करती है। आपने कई वर्ल्ड रिकार्ड बनाएं हैं। एक रिकॉर्ड की उम्मीद और ???
0 Comments