Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

"निजात अभियान" के तहत कोनी पुलिस व ACCU की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही...,पांच गांजा तस्करों से 79 किलो ग्राम अवैध गांजा किया गया जप्त...

बिलासपुर 22 मार्च 2023। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा जिले में अवैध नशे के खिलाफ "निजात अभियान"चलाया जा रहा है।जिससे की अवैध नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने आदेश जारी किए है।
इसी दौरान कोनी पुलिस एवं ACCU की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मोपका बाईपास के पास कुछ लोग अवैध नशे के समान की तस्करी करने वाले है।जिसे सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी, उच्च अधिकारियों से उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर मोपका बाईपास में घेराबंदी कर दो कारों क्रामांक CG  07 MA 5551 स्विफ्ट डिजायर व दूसरी कार क्रमांक CG 10 BK 9493 में सवार लोगो से पूछताछ कर कार की तलाशी लेने पर दोनो कारो में से 79.200 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।जिस पर कार सवार पांच आरोपियों में 1,सुनील रेड्डी उर्फ गुड्डू उम्र 32 वर्ष निवासी विनायक विहार कॉलोनी खमतराई जिला रायपुर 2, ताजूराम साहू उम्र 37 वर्ष निवासी झलमला जिला बेमेतरा 3, संजय डहरिया उम्र 40 वर्ष निवासी खपरीडीह जिला रायपुर 4, पिकन मंडल उर्फ हर्ष उम्र 29 वर्ष निवासी अमलीडीह देवपुरी जिला रायपुर 5,संतोष कुमार वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम जलसों थाना कोनी जिला बिलासपुर के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।आरोपियों से कुल मशरुका 32 लाख रुपए जप्त किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में ACCU की टीम व कोनी पुलिस की टीम की सरहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments