बिलासपुर 14 फ़रवरी 2023। बिलासपुर आज 14 फरवरी को पूरा देश पुलवामा में हुए जवानों की शहीदी को शहादत दिवस के रूप में याद कर रहा है पूरे देश में अलग-अलग तरीके से जवानों को श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सीएमडी चौक में बड़ी संख्या में युवाओं ने एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकालते हुए शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी और नम आंखों से उन्हें याद किया, इस दौरान रैली का नेतृत्व कर रहे कामरान मेमन ने कहा कि देश के वीर सपूतों द्वारा जो शहादत दी उसे बेकार ना जाने दिया जाए आज हर युवा को देश के प्रति समर्पित होकर सच्ची भावना से देश सेवा करनी चाहिए।
तक सरफरोशी की तमन्ना दिल में नहीं होगी तब तक राष्ट्र की देखभाल और उसका विकास नहीं किया जा सकता है।श्रद्धांजलि के दौरान एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कामरान मेमन, युवा जिलाध्यक्ष मोनू बिहारी, अतीक खान विनय अहिरवार, आफताब अली, गोपी कौशिक समेत बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।
0 Comments