Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सकरी थाना क्षेत्र में खुलेआम चल रहा सट्टे का अवैध कारोबार...,आखिर कौन है यह भाऊ जिस तक सकरी पुलिस के हाथ नही पहुच पा रहे?...,मामला कही सेटिंग का तो नही?...



बिलासपुर 11 फरवरी 2023। बिलासपुर में बड़ते अपराध पर अंकुश लगाने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा लगातार क्राइम मीटिंग ली जा रही है।सभी राजपत्रित अधिकारियो को भी अपराध की रोकथाम के निर्देश बिलासपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया जा रहा है। सभी थाना प्रभारियों को भी नशे,जुआ, सट्टा पर अकुंश लगाने के आदेश जारी किए गए है।पर लगता है की सकरी थाना प्रभारी को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के आदेश की परवाह नहीं है। बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने नशे के विरूद्ध  "अभियान निजात" की शुरुवात भी की है। सकरी थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टे का कारोबार खूब फलफूल रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह जो अवैध सट्टे कारोबार का संचालनकर्ता कोई और नही बल्कि आनंद भाऊ है जो इस अवैध कारोबार को संचालित करता है।

कौन है आनंद भाऊ....


आपको बता दे की आनंद भाऊ वही है जो पहले तारबहार थाना क्षेत्र में अपने इस अवैध सट्टे का कारोबार संचालित करता था,पर जब से तारबहार थाने में थाना प्रभारी मनोज नायक ने कार्यभार सभाला है।तब से यह अपना कारोबार तारबाहर क्षेत्र से हटा कर सकरी थाना क्षेत्र में संचालित कर दिया है। यह ये अपने कुछ लड़कों को पांच सौ रुपए प्रति दिन के हिसाब से रखकर उनसे सट्टे के नंबरों को लिखवाता है और खुद बाहर रहता है। सकरी थाना क्षेत्र में उसलापुर से सकरी जाने वाली सड़क पर अटल आवास के पास सड़क किनारे पान दुकान के अड़ में सट्टे का कारोबार चलते है।आपको बता दे की इसका कारोबार घुरू अमेरी में भी किसी सरदार के द्वारा यह अवैध सट्टे का कारोबार चलवाता है।अब देखने वाली बात ये है की क्या सकरी पुलिस आनंद भाऊ पर कोई कार्यवाही करती है की सिर्फ खाना पूर्ति करने के लिए इसके लड़कों के ऊपर कार्यवाही कर आनंद को अभय दान दे देती है।आपको बता दे की आज ही थाना तारबहार में दो सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की गई है।

Post a Comment

0 Comments