Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्रिप्टो करेंसी में पैसे कमाने का झांसा देकर 60 लाख रुपए की ठगी करने वाला आरोपी सिविल लाइन पुलिस की गिरफ्त में...


बिलासपुर 18 फरवरी 2023।सिविल लाइन क्षेत्र में क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामलें में पुलिस ने आरोपित युवक को नागपुर(महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया हैं,बताया जा रहा हैं कि आरोपित युवक खुद को क्रिप्टो करेंसी का एजेंट बताते हुए 13 लोगों से 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी किया गया,इसके बाद वह फरार हो गया,वही रुपये गंवाने के बाद निवेशकों ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी।

आपको बताते चले की मंगला चौक के रहने वाले रघुनंदन केनार(32) प्रापर्टी डीलर हैं।काम के सिलसिले में उनकी मुलाकात नरेंद्र सोनवानी से हुई थी,इस दौरान उसने खुद को क्रिप्टो करेंसी का एजेंट बताया था,पहचान के बाद नरेंद्र ने प्रापर्टी डीलर को क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर ज्यादा फायदा होने की बात कही,उसने प्रापर्टी डीलर को झांसा देकर 12 दिसंबर 2022 को दो लाख रुपये नकद लिए,साथ ही 97 हजार रुपये अपनी बहन लक्ष्मी कुर्रे के खाते में ट्रांसफर करवाया,इस तरह उसने करीब पांच लाख रुपये प्रापर्टी डीलर से लिए साथ ही उसके नाम पर एक लाख लोन भी लिए,उसने इसके एवज में लाभांश देने की बात कही थी।

पकड़े गए आरोपित नरेंद्र ने प्रापर्टी डीलर के साथ ही 
विक्रम खांडेकर - 3.70000
रुपेश कुमार  - 1000000
प्रभात संकर  - 1100000
उपेंद्र लहरे - 200000
विजय सोनी - 250000
नवीन कश्यप - 200000
अजय खांडेकर - 400000
कपिल यादव - 200000
श्रीकांत नागड़े - 468800
देवेंद्र लहरे - 200000
अजम खांडेकर - 640000
महेश महतो - 800000
से रुपये लेने के बाद आरोपित अपने ठिकाने से फरार हो गया था,जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।

लंबे समय से कर रहा था गुमराह..

आरोपित ने रुपये लेने के बाद हर महीने लाभांश देने की बात कही थी,इसके बाद वह क्रिप्टो करेंसी के दाम कम होने से लाभांश निकालने पर नुकसान होने की बात कहते हुए निवेश करने वालों को गुमराह करता रहा,बाद में धोखाधड़ी की आशंका पर प्रापर्टी डीलर ने अपने रुपये वापस मांगे तो वह फरार हो गया था।

13 आईडी का अलग अलग इस्तेमाल...

आरोपी ने स्वयं क्रिप्टोकरेंसी के बारे में गूगल,यू ट्यूब से ऑनलाइन इनफार्मेशन लेकर जनता के साथ धोखा किया व उनको आर्थिक हानि पहुंचाई।

उक्त पुरे मामलें में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के साथ एसआई अजय वारे,एएसआई अवधेश सिंह,बलबीर सिंह,आरक्षक दीपक यादव सहित अन्य का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments