बिलासपुर 15 फ़रवरी 2023। मस्तूरी थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ही मामले का खुलासा कर हत्या को अंजाम देने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी अवैध कबाड़ी का कारोबार करते थे। पर एसपी संतोष सिंह के द्वारा अवैध कबाड़ के कारोबार पर लगाम लगाए जाने और कार्यवाही के डर से शहर छोड़ ग्रामीण इलाके में जाकर छुपे थे। जिन्हें मृतक पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तारी करवाने की धमकी देता था, फिर घर कब्जे की बात कहता था। जिससे दहशत में आये आरोपियो ने मृतक की हत्या कर दी। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।
मस्तूरी थाना क्षेत्र के शराबभट्टी के पीछे टुड़ीनार खार में कल सुबह गड्ढे में तीस वर्षीय युवक की रक्तरंजित लाश पड़ी मिली थी। पुलिस ने उसके पास पड़े दस्तावेजों से उसकी शिनाख्त वार्ड क्रमांक 30 गांधी चौक ठाकुरदेव मंदिर के पास फजलबाड़ा निवासी 30 वर्षीय युवक अनिश सिंह ठाकुर पिता नरेश सिंह ठाकुर के रूप में हुई। एसपी संतोष सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए। जिसके बाद एडीशनल एसपी राहुल शर्मा, सायबर प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव, मस्तूरी टीआई प्रकाश कांत ने टीम बना कर पतासाजी शुरू की। मृतक के पास मिले दस्तावेजों में जो पता लिखा था उस पर शिनाख्त हेतु आईपीएस संदीप पटेल व कोतवाली प्रभारी प्रदीप आर्या पहुँचे। जिस पर वहां के लोगो ने बताया कि दस्तावेजो में जिन लोगो के नाम है वह मंजू सिंह मृतक अनिश सिंह की मां है। और वर्तमान में सरकंडा थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर मोपका में रहती है। पुलिस टीम के द्वारा मृतकों के परिजनों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि अनिश कल से बाहर गया था और उसका फोन भी नहीं लग रहा है। तब पुलिस टीम ने परिजनों को मौके पर ले जाकर अनिश की शिनाख्त करवाई। उन्होंने मृतक की पहचान अनिश ठाकुर के ही रूप में की।
मृतक की शिनाख्त हो जाने पर पुलिस ने उसके काम-धाम, दोस्तों, यारों दुश्मनों व गतिविधियों की जानकारियां जुटाई. जिस पर पता चला कि अनिश ठाकुर 12 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक कुछ अवैध कबाड़ के कारोबारियों को छुड़ाने के लिए कोतवाली थाने में था। वहां से निकलकर अपने तेलीपारा निवासी दोस्त निकेश कौशिक के यहां गया। पुलिस टीम ने जब निकेश कौशिक से पूछताछ की तब उसने बताया कि मृतक अनिश ठाकुर शाम 6:30 बजे उसके घर गया था। वह उसकी पल्सर बाइक लेकर निकला है। निकेश ने जब पूछा तब अनिश ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों अरमान व शिबू को लाने के लिए मस्तूरी जा रहा है। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर अरमान व शिबू को हिरासत में लिया। शुरू शुरू में तो दोनो गुमराह करते रहे। पर सख्ती बरतने पर टूट गए और उन्होंने अनिश की हत्या करना कबूल कर लिया।
आरोपी अरमान व शिबू ने बताया कि वे अवैध कबाड़ का कारोबार करते हैं। 12 फरवरी को पुलिस नए एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर अवैध कबाड़ कारोबारियों पर शहर भर में कार्यवाही कर रही थी। दोनो पकड़े जाने के डर से दोपहर 1 बजे फरार होकर मस्तूरी में छिपे थे। जिस पर अनिश ने उन्हें गिरफ्तार करवाने की धमकी दी थी। आरोपियों ने बताया कि अनिश ठाकुर उन्हें लंबे समय से जेल भिजवा कर उनका घर कब्जा कर लेने की धमकी देता था, जिससे वह परेशान थे। 12 फरवरी को अनिश उन्हें बार-बार फोन कर बिलासपुर आने के लिए दबाव बना रहा था। जिस पर आरोपियों को लगा कि अनिश उन्हें बिलासपुर बुलाकर अवैध कबाड़ के मामले में जेल भिजवा देगा और उनका घर कब्जा कर लेगा। इसलिए दोनों ने उसकी हत्या की प्लानिंग कर ली। अनिश को उन्होंने बहाने से अकेले मस्तूरी बुलाया। दोनों ने कहा कि उनके पास आने के लिए साधन नहीं है वह उन्हें लेने आ जाए तो वह उसके साथ ही चलेंगे। जब अनिश पल्सर बाइक में वहां पहुंचा तो उसे सुनसान जगह में ले जाकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर व पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही उसके दोनों मोबाइल भी तोड़ दिए। हत्या में प्रयुक्त चाकू व टूटा हुआ मोबाइल घटनास्थल से 7 किलोमीटर दूर दर्रीघाट हाईवे में झाड़ी के पीछे फेंक दिया, और उसकी बाइक को लेकर बिलासपुर आ गए। बिलासपुर में रेलवे स्टेशन के पास बुधवारी मार्केट के पीछे वाली गली में बाइक को लाकर छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों का मेमोरेंडम कथन लेकर बदनाम प्रयुक्त चाकू मोबाइल के टुकड़े बाइक को जप्त कर लिया है । साथ ही दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु जेल भेजा है।
गिरफ्तार आरोपी:-
शिबू खान पिता शेख रमजान खान उम्र 26 वर्ष निवासी गांधी चौक थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर
अरमान खान पिता फिरोज खान साकिन करबला थाना कोतवाली जिला बिलासपुर छतीसगढ़
0 Comments