बिलासपुर 02 जनवरी 2023। बिलासपुर जिले का राजस्व विभाग अपने अधिकारी और कर्मचारियों की करतूतों से पहले ही बदनाम है। यहां के तहसीलदार पर कभी लोगों से शराब की बोतल मंगवाने के आरोप लगते हैं तो कभी ज़मीन संबंधी मामलों में गड़बड़ी करने के आरोप लगते हैं। लगातार विवादों में रहे एक पटवारी पर FIR दर्ज हुई है।
तारबाहर थाना इलाके में रहने वाले पत्रकार महफूज खान ने पटवारी कौशल यादव के कारनामे की एक खबर अपने पोर्टल में लगाई थी। महफूज़ ख़ान का आरोप है कि इस खबर से तैश में आकर पटवारी कौशल यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद नए साल के पहले दिन महफूज खान ने पटवारी के खिलाफ तारबहार थाने में शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पटवारी व उसके साले के खिलाफ 294, 506, 34 की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। अब देखना होगा की रसूखदार पटवारी की गिरफ्तारी कब तक हो पाती है।
एक बार फिर विवादित पटवारी के कारनामे की वजह से एफ आई आर दर्ज हुई है, हम जिस पटवारी की बात कर रहे है। उसे जमीन से जुड़ा व्यक्ति जरूर जानता होगा, और जाने भी क्यों न जनाब का रौब ही अलग है। इनके तेवर ही अलग है।
बता दें कि पटवारी कौशल यादव पर ज़मीन संबंधी मामलों में हेरफेर करने, कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज बनाने, रुपयों का लेनदेन कर ज़मीन खरीदी बिक्री में नियमविरुद्ध काम करने जैसे आरोप लगते रहे हैं। जानकारी बताते हैं कि पटवारी कौशल यादव को अपने पैसों का बहुत गुरूर है और इन्ही पैसों के दम पर ही बड़े अधिकारियों के साथ उनके मधुर संबंध हैं जिस कारण वे अपनी सारी गड़बड़ियों पर पर्दा डालने में सफल हो जाते हैं।
इस बार पटवारी कौशल यादव पर एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पुलिस ने FIR तो दर्ज कर ली है लेकिन रसूखदार पटवारी पर कड़ी कार्रवाई कब होगी, होगी भी या नहीं, इस बात पर संशय अब भी बना हुआ है।
0 Comments