बिलासपुर 16 जनवरी 2023।बिलासपुर विधानसभा युवा मितान क्लब समन्वयक शिबली मेराज खान द्वारा RYM वार्ड स्तरीय क्लब समितियों की “मितान बैठक” आज से शहर शुरुवात की गई है।
आज "मितान बैठक" के प्रथम दिवस वार्ड क्र: 66/01 अध्यक्ष पलक तिवारी - वार्ड क्र: 65/01 अध्यक्ष चितरंजन सिंह राजपूत - वार्ड क्र: 35/01 सुषमा गुप्ता एवं क्लब समिति के पदाधिकारियों संग चर्चा - परिचर्चा कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।
समस्त क्लब समितियां विशेषकर महिला साथियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रस्तुत करते हुए युवा मितान क्लब के गठन में महिलाओं की विशेष भूमिका निर्धारित करने विशेष धन्यवाद प्रेषित किया है।
समस्त क्लब समिती के साथियों ने खेल - सामाजिक - सांस्कृतिक गतिविधी एवं युवा कौशल को आगे लाने कार्य करने प्रतिबद्धता प्रस्तुत की है।
क्लब पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे छोटे छोटे मोहल्ला स्तरीय आयोजनो से हम सभी का आपसी मेल जोल बढ़ेगा जिससे सामाजिक समरसता बनाए रखने में यह सहायक सिद्ध होगा।
0 Comments