Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ऑटो व कार सवार के बीच हुआ बवाल...,वीडियो हुआ वायरल...,पढ़े पूरी खबर...


बिलासपुर 15 जनवरी 2023। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बार फिर हांथपाई का वीडियो सामने आया है। सूत्र बताते है की कुछ लोग रेलवे स्टेशन से अपने घर जा रहे थे, इसी बीच सुलभ शौचालय के पास एक ऑटो चालक को हल्की सी खरोच लग गई, जिसके बाद सभी ऑटो वाले कार सवार पर हावी हो गए, बता दें कार में एक महिला और एक युवती भी थी, जिनसे भी आटो चालकों ने बत्तामिजी की है। वही अपने ऊपर आटो चालकों को हावी होता देख बचाओ में कार चालक ने धक्का दिया,जिससे एक ऑटो चालक को सर  में चोट आई है। वीडियो को सुनने पर एक शख्स बोल रहा है की जिसे पाओ मारो उसे...

Post a Comment

0 Comments