रायपुर 24 दिसंबर 2022। छत्तीसगढ़ रायपुर जीएसटी स्टेट कमिश्नर भीम सिंह के निर्देशन में इन्फोर्समेंट ज्वाइंट कमिश्नर सोनल मिश्रा की टीम ने रायगढ़ जिला के बरमकेला स्थित गोपाल हार्डवेयर में छापा मारकर 27 लाख रुपए की गड़बड़ी का पता लगाया है।मिली जानकारी के अनुसार, जीएसटी की टीम ने पोर्टल पर एनालिसिस के बाद और सेल से फीडबैक लेने के बाद कार्रवाई की. टीम की रेड के दौरान दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई, जिसे व्यापारी ने स्वीकार करते हुए 27 लाख रुपए जमा कराया है।
ज्वाइंट कमिश्नर सोनल मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार, व्यापारियों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की पड़ताल में आ रही खामियों को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है।आपको बता दे की व्यापारियों से विभाग को सही जानकारी देकर देश के विकास में सहभागी बनने की अपील की गई है।
0 Comments