बिलासपुर 24 दिसंबर 2022।एक महिला की दर्द भरी दास्ता, मासूम बच्ची को जुदा कर दिया मां से,कलुगी पिता ने अपनी ही मासूम बेटी की अस्मत को किया तारतार,,बेटी की अस्मत का सौदा 20 करोड़,एक मां जो 9 महीने अपनी कोख में रखकर बच्चे को जन्म देते वक्त होने वाली असहनीय पीड़ा को भूलकर बच्चे को जन्म देती है।
ये पल उसकी जीवन मृत्यु की तरह होता है और जब उसी बच्ची को मां से जुदा कर दिया जाए तो उसकी पीड़ा को बयां कर पाना नामुमकिन है।आज हम आपको न्यायधानी में न्याय पाने के लिए करीब दो महीने से दर दर की ठोकर खाने वाली एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे है जो अपनी बच्ची को पाने रोते बिलखते प्रशासन से गुहार लगा रही है, पर इस मां का दर्द सुनने वाला शायद कोई नहीं है आंखों आंसू और मासूम बेटी के बिछड़ने का दर्द लिए मां सिर्फ एक ही बात कह रही है, कि मुझे मेरी बच्ची वापस लौटा दो, मां की ममता की पीड़ा कौन समझेगा और कब समझेगा ये अनसुलझा सवाल है।
वही शनिवार को पीड़िता अपने जिगर के टुकड़े को वापस पाने कलेक्ट्रेट के सामने बैठ गई, आखिर क्यों एक मां से उसकी बच्ची को जुदा किया जा रहा है। पीड़िता का कहना है की उसके पति ने ही उसकी मासूम बेटी कीअस्मत लुटली, पर अपराध कायम होने के बाद भी पुलिस आरोपी पिता को पकड़ नही पाई, सीडब्ल्यूसी वाले बच्ची को ले जाने के बाद वापस नहीं लौटा रहे है। बताया जा रहा है की आरोपी रसूखदार है। जिसके पास करोड़ो की संपत्ति है। जिसके दम पर बयान बदलने दबाओ बनाया जा रहा है, वही सूत्र बताते है की आरोपी पिता मामला वापस लेने के लिए पीड़ित महिला से 20 करोड़ का सौदा कर रहा है, पर पीड़ित महिला अपनी बेटी को वापस देने और आरोपी को पकड़ने डटी है। इस पूरे मामले में पुलिस और सीडब्ल्यूसी की भूमिका संदिग्ध नज़र आ रही है। और महिला ने भी सीडब्ल्यूसी पर गंभीर आरोप लगाए है।
0 Comments