बिलासपुर 24 दिसंबर 2022।बिलासपुर नगर निगम के युवा मितान क्लब वार्ड इकाई की आवश्यक बैठक दृष्टि सभागार विकास भवन में आहूत की गई।निगम अधिकारियों द्वारा क्लब पदाधिकारियों को बिलिंग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी,क्लब की कार्यवाही विवरण का पंजी एवं बैंक पासबुक क्लब अध्यक्ष एवं उनकी समितियों को आवंटित की गई।
विधानसभा समन्वयक द्वय शिबली मेराज खान और सिद्धांशु मिश्रा ने युवा मितान क्लब का उद्देश्य बताते हुए मुख्यमंत्री की मंशा युवा क्लब के साथियों संग साझा की, युवाओं में नेतृत्व क्षमता और युवा कौशल का विकास इस योजना की मूल भावना है जिस हेतु प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति वर्ष 1 लाख रु प्रति क्लब शासन की ओर से क्लब अध्यक्षों के खाते में सीधा भेजा जाना स्वागतयोग्य है।
आगामी 03 माह की कार्योजना बनाने समस्त पदाधिकारियों का विचार आमंत्रित किया गया।
बैठक में उपस्थित समस्त युवा मितान क्लब अध्यक्ष - उपाध्यक्ष - सचिवगण द्वारा आगामी कार्यों हेतु 04 घंटे के वृहद् विमर्श और विस्तृत परिचर्चा उपरांत क्लब को गति देने आमंत्रित प्रस्ताव के समावेश से आगामी 03 माह हेतु कार्योजना बनाई गई...
बैठक में प्रमुख रूप से निगम आयुक्त वासु झा(IAS), अपर आयुक्त राकेश जयसवाल, पिंगले मैडम एवं राजीव युवा मितान के विधानसभा समन्वयकगण - शिबली मेराज खान, सिद्धांशु मिश्रा, ब्रमहदेव सिंह, मुकेश तिवारी, गायत्री लक्ष्मी साहू, तरुण यादव, टी.लल्ला,तसलीमद्दीन खान उपस्थित थे ।
#RajivYuvaMitanClub #BhupeshBaghel #CMOChhattisgarh #BilaspurNagarNigam #BilaspurAssembly #RYM #Meeting
0 Comments