बिलासपुर 15 दिसंबर 2022 । बिलासपुर मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने प्रशासनिक स्तर पर विभागों द्वारा लगाए जाने वाले जन समस्या निवारण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने मस्तूरी क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील की है और कहा है कि इन शिविरों में राजस्व से संबंधित मामलों जिसमे नामांतरण फौती उठाना आदि विषय शामिल किए जा सकते हैं । साथ ही वृद्धा पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन व बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर ग्रामीण अपनी समस्या विभाग के समक्ष रख सकते हैं उन्होंने कहा कि ग्रामीण आवेदन के रूप में अपनी समस्या को लेकर आवे और अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों का लाभ लें उन्होंने मस्तूरी क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि अपने अपने गांव के लोगों को इस जन समस्या निवारण शिविर के बारे में जानकारी देकर उनकी समस्या का निराकरण कराने की दिशा में कार्य करें
बता दें कि आम जनों की समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण हेतु खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजन किया जाना प्रस्तावित है इसमें विकासखंड स्तर के समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे आता आम जनों की समस्याओं व शिकायतों की त्वरित निराकरण के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि वह अपनी समस्याएं आवेदन के रूप में लेकर समस्या निवारण शिविर पर पहुंचे ताकि समस्या का त्वरित निराकरण हो सके।
जन समस्या निवारण शिविर दिनांक 16:12 2022 हाई सेकेंडरी स्कूल गतौरा में आयोजित है जिसमें गतौरा, देवरी, पंधी रांक, भिलाई, लिमतरा, परसदा, किसान, हरदाडीह, कौड़िया के ग्रामों को शामिल किया गया है इसी तरह से 19/12/22 को मंगल भवन सीपत में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में सीपत सहित झलमला कौवाताल जांजी, बरेली , गुड़ी, पोड़ी नवागांव मचखंडा, नरगोड़ा हिड़ाडीह, दर्राभाटा के लोग शामिल होंगे इसी क्रम में 21/12/ 22 को हायर सेकेंडरी स्कूल जयराम नगर में जयराम नगर सहित बेलटुकरी, खुडू भांठा, देवगांव , कछार,मोहतरा भदौरा, हिर्री , भनेशर, के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जाएंगी तदनुसार 23/ 12 /2022 हाई सेकेंडरी स्कूल बालक शाला मस्तूरी में मस्तूरी किरारी सरगवा लावर , आंकडीह, दर्रीघाट ,पेंड्री ,कोसमडीह, कौहरौदा, रिसदा, मुड़पार ,खोरशी कर्रा,के ग्रामीण अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे जन समस्या निवारण शिविर की आखिरी तारीख 24 /12/ 2022 है जिसमें मंगल भवन मल्हार में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें जुनवानी जैतपुरी नेवारी बूढ़ीखार , धनगंवा, चकरबेढा, बकरकुदा, बिनौरी, डागनिया के ग्रामीणों की समस्यायों सुनी जाएगी।
0 Comments