बिलासपुर 14 दिसंबर 2022।बिलासपुर के सकरी बाईपास से गोलीकांड का एक बड़ा मामला सामने आया है। सकरी थाने से चंद मीटर की दूरी पर सकरी बाईपास चौक के पास कुदुदंड निवासी संजू त्रिपाठी की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है की संजू त्रिपाठी सकरी बाईपास में किसी जमीन को देखने गया हुआ था, और वहां से वापस लौटते समय सकरी बाईपास में ही कुछ अज्ञात कार सवार बदमाशों ने उनकी कार को रुकने का इशारा किया और ताबड़तोड़ 7 से 8 राउंड फायरिंग की जिससे संजू त्रिपाठी की मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें कि बिलासपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। इसी के चलते दिनदहाड़े चाकू बाजी, मारपीट,लूट,हत्या जैसी घटनाएं आम हो गई है। इन घटनाओं से अलग हटकर आज गोलीकांड को भी बदमाशों ने अंजाम दे दिया है। आपको बता दे की कुछ समय पहले पुलिस विभाग के द्वारा रात में चेकिंग प्वाइंट लगाया जा रहा था,तो कभी पुलिस अधीक्षक स्वयं रात में गस्त पर निकल चेकिंग करती थी पर अब कुछ समय से ना तो पुलिस की चेकिंग प्वाइंट लग रही है और न ही कोई बड़ा अधिकारी कांबिंग गस्त करने के आदेश दे रहा है।
जिससे अपराध बड़ने लगा है ,और अपराधी बेखौफ हो कर गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। आपको बता दें कि जब पुलिस के द्वारा कांबिग गस्त की जा रही थी तो अपराध भी थोड़ा कम हो गया था।बहरहाल पुलिस का पूरा अमला आईजी,एसपी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं,और गोली कांड को अंजाम देने वाले फरार आरोपियों की तलाश में जूट गए है।
0 Comments