ज्ञात हो कि कोनी स्थित शराब दुकान के पीछे की तालाब वाली भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली है। बकायदा जितनी चाहे उतनी जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा कर रहे हैं। शासन को इस और ध्यान देना चाहिए। अथवा एक डिसमिल भी जमीन शासन के खाते में नही रहेगी।
इस मामले की गहराई से जांच की जाएं तो जमी सरकारी जमीन की अवैध कब्जे का पर्दाफाश हो जायेगा।
0 Comments