Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण एवं कब्जा करने की साजिश की जा रही है ,सड़क मार्ग को बंद कर दीवार उठा दी गई मांमला है कोनी क्षेत्र का,

बिलासपुर 30 January 2022 l बिलासपुर में इन दिनों अवैध अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण जारी है जिस पर राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत कहलें या उनकी मौन सहमति। इसी वजह से राजस्व विभाग की निगाह शायद नहीं जा पा रही है l

ज्ञात हो कि कोनी स्थित शराब दुकान के पीछे की तालाब वाली भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली है। बकायदा जितनी चाहे उतनी जमीन पर कब्जा कर  बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा कर रहे हैं। शासन को इस और ध्यान देना चाहिए। अथवा एक डिसमिल भी जमीन शासन के खाते में नही रहेगी।

इस मामले की गहराई से जांच की जाएं तो जमी सरकारी जमीन की अवैध कब्जे का पर्दाफाश हो जायेगा।

Post a Comment

0 Comments